वाराणसी- सोनभद्र समेत यूपी के कई जिलों में आज बारिश के आसार, IMD ने बताया आगे कैसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग का कहना है कि 29 अक्टूबर को प्रदेश के पश्चिमी हिस्से में मौसम शुष्क रहेगा, वहीं पूर्वी यूपी के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है।

वाराणसी- सोनभद्र समेत यूपी के कई जिलों में आज बारिश के आसार, IMD ने बताया आगे कैसा रहेगा मौसम

चक्रवाती तूफान 'दाना' के असर से उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। आने वाले दिनों में ठंड बढ़ने की संभावना है। इस समय न्यूनतम तापमान में थोड़ी वृद्धि देखी जा रही है। दिन में तेज धूप रहती है, जबकि सुबह और शाम हल्की ठंड का एहसास हो रहा है। मौसम विभाग के अनुसार 29 अक्टूबर को प्रदेश के पश्चिमी हिस्से में मौसम शुष्क रहेगा, वहीं पूर्वी यूपी के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है।

धनतेरस के दिन कैसा रहेगा मौसम?

29 अक्टूबर को धनतेरस के मौके पर पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में हल्की बारिश हो सकती है। हालांकि, मंगलवार को मौसम साफ रहने की उम्मीद है। अधिकतम तापमान में थोड़ी बढ़त हो सकती है, जबकि न्यूनतम तापमान दो दिन तक समान रहने का अनुमान है। इसके बाद इसमें हल्की गिरावट आ सकती है। मौसम विभाग ने कहा है कि 30 और 31 अक्टूबर को पूरे उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा। विशेषज्ञों के अनुसार, चक्रवात 'दाना' का प्रभाव कुछ घंटों तक और रहेगा, उसके बाद मौसम सामान्य हो जाएगा। नवंबर की शुरुआत से न्यूनतम तापमान में और गिरावट आएगी, जिससे ठंड बढ़ने की संभावना है।

इन जिलों में बारिश का अनुमान

मौसम विभाग के मुताबिक, आज सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, गाजीपुर, बलिया और आजमगढ़ जिलों में बारिश हो सकती है। इसके अलावा, वाराणसी, संत रविदास नगर, मऊ, जौनपुर, प्रयागराज, कौशांबी और चित्रकूट जिलों में भी बारिश होने की संभावना है। दिन में तापमान सामान्य रहेगा और इसके बाद अधिकतम तापमान में लगभग 2 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़त हो सकती है।