यूपी में एक बार फिर मौसम लेगा यूटर्न, IMD ने अगले 24 घंटों में जताया कई जिलों में बारिश के आसार
उत्तर प्रदेश में मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में फिर से मौसम में बदलाव की संभावना जताई है।24 अक्टूबर से अगले दो दिनों तक मौसम ऐसा ही बने रहने की संभावना है।
उत्तर प्रदेश में मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में फिर से मौसम में बदलाव की संभावना जताई है। बंगाल की खाड़ी और अंडमान सागर में कम दबाव का क्षेत्र बनने से राज्य के कई हिस्सों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है।
24 अक्टूबर से अगले दो दिनों तक मौसम ऐसा ही बने रहने की संभावना है। मॉनसून की वापसी के बाद प्रदेश में मौसम शुष्क बना हुआ है, जिससे सुबह और रात के समय तापमान में गिरावट के चलते लोगों को ठंड महसूस हो रही है।
पूर्वी यूपी में हल्की बारिश की संभावना
मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान है कि आने वाले दिनों में प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में मौसम साफ रहेगा। हालांकि, पूर्वी उत्तर प्रदेश में कुछ जगहों पर हल्की बारिश के आसार बने रहेंगे। 24 अक्टूबर को सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी और संत रविदास नगर में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है, जबकि गाजीपुर, बलिया, मऊ और देवरिया में भी हल्की बारिश की संभावना है।
पश्चिमी यूपी में शुष्क रहेगा मौसम
पश्चिमी उत्तर प्रदेश में इस दौरान मौसम शुष्क रहेगा, और 25 और 26 अक्टूबर को प्रदेश के कुछ हिस्सों में गरज-चमक के साथ बारिश जारी रह सकती है। विशेषकर 25 और 26 अक्टूबर को मिर्जापुर, चंदौली और सोनभद्र में बारिश की संभावना जताई गई है। इसके बाद, 27 और 28 अक्टूबर को प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में मौसम शुष्क बने रहने की उम्मीद है।