ओपी राजभर को पंचायती राज समेत तीन मिले तीन विभाग, दारा को कारागार मंत्रालय की जिम्मेदारी...
योगी सरकार के मंत्रीमंडल में स्थान पाने वाले चारों मंत्रियों को विभाग आवंटित हो गए. योगी सरकार में एक बार फिर ओपी राजभर का दबदबा दिखाई पड़ा है.
लखनऊ, भदैनी मिरर। योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल के पहले मंत्रीमंडल विस्तार में मंत्री बने चारों मंत्रियों को मंगलवार को विभाग आवंटित कर दिए गए. सुभासपा प्रमुख ओपी राजभर का एक बार फिर दबदबा दिखाई पड़ा है. ओम प्रकाश राजभर को पंचायती राज तथा अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ एवं हज की जिम्मेदारी दी गई है. मंत्री बनने से पहले ही ओपी राजभर की तरफ से मंत्री बनने से पहले ही पंचायती राज विभाग मिलने का दावा किया गया था. आज उनका दावा सही साबित हो गया है.
वहीं, दारा सिंह चौहान को कारागार मंत्री बनाया गया है. अनिल कुमार को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की जिम्मेदारी मिली है. सुनील कुमार शर्मा को इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी की जिम्मेदारी सौंपी गई है और धर्मवीर प्रजापति को नागरिक सुरक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) की जिम्मेदारी सौंपी गई है.