कानपुर रेल हादसे पर बरसी मायावती, सरकार से की यह मांग

उत्तर प्रदेश के कानपुर में लगातार तीसरी बार रेल हादसे का मामला सामने आया है. प्रयागराज से रवाना हुई कालिंदी एक्सप्रेस के साथ शिवराजपुर के रेलवे ट्रैक पर बड़ा हादसा होने से बच गया.इस घटना के बाद राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है. उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी इस मामले पर प्रतिक्रिया दी है

कानपुर रेल हादसे पर बरसी मायावती, सरकार से की यह मांग

कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर में लगातार तीसरी बार रेल हादसे का मामला सामने आया है. प्रयागराज से रवाना हुई कालिंदी एक्सप्रेस के साथ शिवराजपुर के रेलवे ट्रैक पर बड़ा हादसा होने से बच गया. ट्रेन के ट्रैक पर एलपीजी सिलेंडर रखकर विस्फोट की कोशिश की गई, लेकिन सिलेंडर के न फटने से एक बड़ी दुर्घटना टल गई.

इस घटना के बाद राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है. उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी इस मामले पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, -कानपुर में रेलवे पटरी पर गैस सिलेंडर आदि रखकर रेल दुर्घटना कराने के षड्यंत्र का विफल होना संतोषजनक. इसकी उच्च स्तरीय जाँच-पड़ताल के बाद दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई जरूरी, ताकि जन व रेल सुरक्षा बनी रहे.

बड़ा हादसा होने से बचा:

कानपुर सेंट्रल से 30 किलोमीटर दूर शिवराजपुर इलाके में कालिंदी एक्सप्रेस ट्रेन, जो प्रयागराज से भिवानी की ओर जा रही थी, रात लगभग 8:30 बजे हादसे का शिकार होते-होते बची. लोको पायलट ने ट्रैक पर एलपीजी सिलेंडर देखा और तत्काल इमरजेंसी ब्रेक लगाई। ट्रेन सिलेंडर से टकरा गई, लेकिन सिलेंडर पटरी से साइड में गिर गया, जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया.

मौके से बरामद हुआ आपत्तिजनक सामान:

जांच में पाया गया कि रेलवे ट्रैक के बीच में एक एलपीजी सिलेंडर के साथ कांच की बोतल में ज्वलनशील पदार्थ (संभवत: पेट्रोल) और सफेद केमिकल रखा गया था. इसके अलावा, घटनास्थल से एक माचिस भी बरामद की गई। गनीमत यह रही कि ट्रेन की गति धीमी होने के कारण सिलेंडर पटरी से साइड में गिर गया और फटा नहीं. अगर विस्फोट हुआ होता, तो पटरी और ट्रेन का इंजन गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हो सकते थे.