CM Yogi ने हाथरस घटना को बताया साजिश! न्यायिक जांच के दिए आदेश

यूपी के हाथरस में बीते मंगलवार को  भोले बाबा का सत्संग में मची भगदड़ में अब तक 121 लोग अपनी जान गवां चुके हैं, और कई लोग घायल है. अब इस मामले पर मुख्यमंत्री योगी ने बड़ा फैसला लेते हुए घटना के न्यायिक जांच करवाने का आदेश दिया है.

CM Yogi ने हाथरस घटना को बताया साजिश! न्यायिक जांच के दिए आदेश

यूपी के हाथरस में बीते मंगलवार को  भोले बाबा का सत्संग में मची भगदड़ में अब तक 121 लोग अपनी जान गवां चुके हैं, और कई लोग घायल है. अब इस मामले पर मुख्यमंत्री योगी ने बड़ा फैसला लेते हुए घटना के न्यायिक जांच करवाने का आदेश दिया है.

मुख्यमंत्री योगी आज बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि, कल हाथरस के सिकंदराराऊ में दुखद घटना हुई. शासन स्तर पर हमने पहले राहत बचाव कार्य को आगे बढ़ाया. एडीजी के निर्देशन में जांच कमेटी गठित की है. आयोजको से जाँच में पूछताछ होगी, लापरवाही पर जवाबदेही तय होगी.

उन्होंने आगे कहा, हम इसको खंडन नही करते कि इस तरह के घटना हादसा नही हो सकता, इस घटना के पीछे साज़िश किसकी है? इसलिए हम इसकी एक ज्यूडिशियल इंक्वायरी करवाएंगे जिसमे हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज व प्रशासनिक रिटायर्ड अधिकारी होंगे. इसके बाद उनके सुझाव को हम आगे लागू करेंगे जिससे भविष्य में ऐसी घटना न हो.

सीएम ने आगे कहा कि, “दोषियों को सजा मिलेगी, घटना की जिम्मेदारी और जवाबदेही तय होगी. ज्यूडिशियल इंक्वायरी के बारे में आज ही नोटिफिकेशन जारी हो जाएगा. कुछ लोगो की प्रवित्ति होती है कि इस तरह की दुखद घटना पर राजनीति करने से बाज़ नही आते,अब तो उन सज्जन के साथ उन लोगो की फोटो सार्वजनिक है, किसके साथ सम्बंध है सब देख रहे है. जो लोग निर्दोष लोगों के जीवन के साथ खिलवाड़ करते है उनकी जवाबदेही तय होगी. जब लोग धर्म-श्रद्धा के साथ श्रद्धालु आते है तो उस आयोजन में अनुशासन होता है, लेकिन जब ऐसे कार्यक्रमों में कुछ साजिश होती है तो इस तरह की घटना होती है. सेवादारों ने प्रशासन का सहयोग नही लिया,सेवादारों ने लोगो को मरने दिया और भाग खड़े हुए.