वाराणसी: अजय राय और राहुल गांधी पर भड़के मंत्री अनिल राजभर, कह दी ये बड़ी बात...
योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर बुधवार को वाराणसी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत की. BJP कार्यकर्ताओं द्वारा यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय के घर प्रदर्शन और पुतला दहन के बाद उनकी पत्नी द्वारा सुरक्षा मांगे जाने के सवाल पर अनिल राजभर ने अजय राय और राहुल गांधी के खिलाफ जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि अजय राय किससे डरने लगे? वह खुद को पूर्वांचल का तथाकथित बाहुबली कहते है, उनको किससे डरने की जरूरत पड़ गई?
वाराणसी, भदैनी मिरर। योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर बुधवार को वाराणसी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत की. BJP कार्यकर्ताओं द्वारा यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय के घर प्रदर्शन और पुतला दहन के बाद उनकी पत्नी द्वारा सुरक्षा मांगे जाने के सवाल पर अनिल राजभर ने अजय राय और राहुल गांधी के खिलाफ जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि अजय राय किससे डरने लगे? वह खुद को पूर्वांचल का तथाकथित बाहुबली कहते है, उनको किससे डरने की जरूरत पड़ गई?
सड़क की भाषा सदन में न बोलें
राहुल गांधी के हिंदुत्व के बयान पर अनिल राजभर ने कहा कि कांग्रेस नकली जीत का जश्न मना रही है. कहा कि मैं राहुल गांधी को सलाह दूंगा कि वह सड़क की भाषा सदन में नहीं बोली जाती. सड़क की भाषा सदन में बोलने से सदन का अपमान होता है. जब देश की पार्लियामेंट की कार्यवाही चलती है तो भारत के संसद की कार्यवाही को दुनिया देखती है. भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है, भारत और लोकतंत्र का संसद मंदिर है, उसकी एक मर्यादा है उसको नेता प्रतिपक्ष बनाए रखना चाहिए. कहा कि वैसे राहुल गांधी को पूरा देश जानता है, उनसे ज्यादा उम्मीद नहीं रखी जा सकती.
हमारे यहां चिंतन होता है
अखिलेश यादव द्वारा लगातार वाराणसी में पीएम नरेंद्र मोदी के पक्ष में कम हुई वोटिंग के सवाल पर कहा कि वह अपनी पत्नी को वर्ष 2019 में नहीं जीता पाए. उन्हें जितना भी बनारस पर बात करना हो कर लें, हम लोग जनता के जनादेश का आदर करने वाले लोग हैं और कहीं कोई कमी है तो उसको बड़े दिल के साथ स्वीकार करते है.
कहा कि हम चिंतित नहीं होते हैं हमारे यहां चिंतन होता है. अभी 10 विधानसभाओं में उपचुनाव होने जा रहा है. सम्मानित जनता इनको समझ चुकी है. यदि बीजेपी से कही चूक हुई है तो हम उसे सुधारने में लगे है. भारतीय जनता पार्टी को 10 मिनट विधानसभाओं पर जनता जिताएगी और इस तरह (अखिलेश यादव) के लोगों को जबाब देगी.
अनिल राजभर ने NEET मामले में बेदीराम पर लग रहे आरोपों के सवाल पर कहा कि मामला मुख्यमंत्री जी के संज्ञान में हैं. मुख्यमंत्री जी ही इस मामले पर उचित फैसला करेंगे.