स्वच्छता के लिए डोर टू डोर जागरूकता का लक्ष्य

Door to door awareness target for cleanlinessस्वच्छता के लिए डोर टू डोर जागरूकता का लक्ष्य

स्वच्छता के लिए डोर टू डोर जागरूकता का लक्ष्य

वाराणसी, भदैनी मिरर।  जी आई जेड इण्डिया, करो सम्भव, उत्तरी रेलवे और लक्ष्य संस्था की ओर से शुक्रवार को  ए ई एन रेलवे कॉलोनी में स्वच्छ्ता जागरूकता हेतु  डोर टू डोर पदयात्रा का आयोजन किया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य गीला व सूखा कूड़े का उचित निस्तारण करने के लिए लोगों में जागरूकता फैलाना रहा।  पदयात्रा के दौरान ए ई एन कालोनी के प्रत्येक घरों में एक दरवाजे से दूसरे दरवाजे पर जाकर घर से निकलने वाले कूड़े-कचरे के उचित निस्तारण व प्रत्येक कचरे को अलग-अलग सही कूडेदान मे डालने के लिए जानकारी दी गई। 

कार्यक्रम में टी वी के कार्टून कैरेक्टर मोटू-पतलू ने अपने विभिन्न संवाद के माध्यम से लोगों को बताया कि कूड़े कचरे का उचित निस्तारण कैसे किया जा सकता है। जिससे की इसको पुनरावृत्ति करके उपयोगी वस्तुओं को बनाया जा सके।  इसके अंतर्गत स्वच्छ्ता से सम्बंधित स्लोगन ध्वनि प्रसारित यंत्र के माध्यम से संदेश भी दिया गया। कार्यक्रम में लक्ष्य के फाउंडर सुमन्त शेखर तथा करो सम्भव संस्था से अंकिता, अनुज व लक्ष्य संस्था से अंगद कुमार द्विवेदी (परियोजना अधिकारी), मनीष गुप्ता (परियोजना कार्यकारी) के साथ लक्ष्य संस्था के वालंटियर अमित, किशन, अतुल आदि का सराहनीय योगदान रहा।