DM दरबार पहुंचा संतुष्टि मेडिकल कॉलेज का मामला: छात्रों ने की फीस वापसी की मांग, CM योगी से लगाएंगे भविष्य बचाने की गुहार...
वाराणसी,भदैनी मिरर। पिछले कुछ वर्षों से लगातार विवादों में रहने वाला संतुष्टि मेडिकल कॉलेज को लेकर पिछले एक सप्ताह से छात्र आंदोलनरत है। न्याय की गुहार लेकर शुक्रवार को संतुष्टि आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज के बीएएमएस 2018-19 बैच के छात्रों का एक प्रतिनिधि दल फीस वापसी व कॉलेज स्थानांतरण के संदर्भ में जिलाधिकारी वह एसीएम फर्स्ट से मिलने पहुंचा।
छात्रों ने बताया कि 2018-19 में आयुष काउंसलिंग द्वारा कॉलेज का आवंटन किया गया था। डॉ रितु गर्ग ने छात्रों से मिलकर संतुष्टि मेडिकल कॉलेज में डायरेक्ट एडमिशन लिया। सभी छात्रों ने संतुष्टि मेडिकल कॉलेज में प्रवेश लिया सत्र पूरा होने के बाद प्रथम वर्ष की परीक्षा कराए जाने के लिए समय सारणी एडमिट कार्ड महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ द्वारा जारी किया गया, जिसमें संतुष्टि मेडिकल कॉलेज के छात्र छात्राओं का एडमिट कार्ड जारी नहीं किया गया।
प्रथम वर्ष की परीक्षा के लिए छात्रों द्वारा बार-बार कॉलेज प्रशासन पर जोर दिया गया, लेकिन संतुष्टि कॉलेज परीक्षा कराने में असमर्थ रहा। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के कुलपति व रजिस्ट्रार से मिलने पर पता चला कि संतुष्टि मेडिकल कॉलेज की सीसीआईएम से संबद्धता नहीं होने के कारण परीक्षा नहीं हो सकती, जिससे क्षुब्ध छात्र-छात्राएं परेशान होकर जिलाधिकारी वाराणसी, कमिश्नर, सीओ व तमाम अधिकारियों से मुलाकात की, लेकिन छात्र हितों में सब का आश्वासन असफल साबित हुआ।