#Positive News : मंडलीय अस्पताल में शुरु हुआ ऑक्सीजन लंगर, जनता को मिलेगी राहत...
वाराणसी/भदैनी मिरर। पूरे विश्व मे तेजी से बढ़ रहे कोविड-19 संक्रमण बड़ी संख्या में लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है। जिसके चलते अस्पतालों के साथ श्मशानों तक मे लोगों को जगह नहीं मिल रही। लेकिन इस आपदा की घड़ी में भी कुछ मुनाफाखोरों ने जीवन रक्षक दवाइयां और ऑक्सीजन की कालाबाजारी भी शुरू कर दी है। हालांकि, ऐसे लोगों पर प्रशासन लगातार शिकंजा कस रहा है।
वहीं दूसरी तरफ, देश के कई शहरों में सिख समुदाय की तरफ से 'ऑक्सीजन द लंगर' चलाया जा रहा है। देश और दुनिया में इन दिनों सिख भाइयों द्वारा चलाया जा रहा ऑक्सीजन लंगर खूब सुर्खियां बटोर रहा है। दिल्ली, पंजाब और कानपुर के बाद धर्म की नगरी काशी में भी गुरुवार से ऑक्सीजन लंगर की शुरुआत की गई है।
मोतीवाला फाउंडेशन एंड चैरिटबल ट्रस्ट ने कबीरचौरा मंडलीय अस्पताल में 5 ऑक्सीजन सिलेंडरों के साथ ऑक्सीजन लंगर की शुरुआत की है। ये ऑक्सीजन लंगर उन मरीजों के लिए है जिन्हें एडमिशन में टाइम लगता है। संस्था के लोगों का कहना है कि जैसे ही उन्हें हॉस्पिटल में एडमिशन मिलेगा हम उन्हें यहां से वहां शिफ्ट कर देंगे। यह व्यवस्था 24 घंटा चलेगी।
ट्रस्टियों ने बताया कि इस समय देश पर आपदा का समय है। ऐसे में हमने समाज की मदद करने की मुहीम शुरू की है। जिला प्रशासन की मदद से हमने कबीरचौरा अस्पताल में ऑक्सीजन लंगर की शुरुआत की है। ये ऑक्सीजन लंगर 5 मरीजों को ऑक्सीजन मुहैया कराएगा।
उन्होंने बताया कि इस लंगर को अस्पताल का ही मेडिकल स्टाफ संचालित करेगा। हमारे वालिंटियर्स यहां मौजूद रहेंगे। जल्द ही हम अन्य स्थानों पर इसे शुरू कराएंगे। सिलेंडर की रिफलिंग की सुविधा बगल में ही है इसलिए ऑक्सीजन खत्म होने पर कोई दिक्कत नहीं होगी। मौके पर मौजूद डॉ. अजीत सहगल ने बताया कि कोविड पीरियड में रोगियों को ऑक्सीजन सेचुरेशन की प्रॉब्लम रह रही है। इसके लिए एक साधारण सा टेस्ट हैं, जिसे 6 मिनट वाकिंग टेस्ट कहते हैं। इसमें पहले आप ऑक्सीमीटर में अपना ऑक्सीजन लेवल चेक कर लें। उसके बाद 6 मिनट टहलें। उसके बाद यदि आप का ऑक्सीजन लेवल कम हो रहा है तो आप को दिक्कत है। बता दें कि अधिवक्ता विवेक शंकर तिवारी भी इस अभियान में शामिल हैं।