मोहम्मद कैफ ने रक्त देकर कर दी मासूम की मदद, ट्यूमर के ऑपरेशन बाद पड़ी थी जरुरत...
वाराणसी/भदैनी मिरर। कहते हैं रक्तदान से बड़ा कोई दान नही होता। जिसे एक पत्रकार ने 6 साल की बच्ची को रक्त देकर न सिर्फ सबित ही किया है बल्कि मानवता की मिसाल भी पेश की है। दरअसल बलिया जिले के रहने वाले राजेश गुप्ता अपने जिले की गलियों में घूम घूम कर टाफी बिस्कुट बेच कर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं। उनकी एक 6 साल की बेटी सिद्धि है। सिद्धि के पेट में ट्यूमर है। जिसका इलाज राजेश गुप्ता दो महीने से बीएचयू अस्पताल के बाल रोग विभाग से करा रहे हैं। सिद्धि के ट्यूमर का ऑपरेशन पिछले माह 22 मई को सफल रहा, लेकिन शनिवार मासूम को तत्काल रक्त की आवश्यकता थी। जिसका संदेश सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। किसी तरह से यह मैसेज पत्रकार मोहम्मद कैफ के पास पहुंचा तो उन्होंने बीएचयू अस्पताल पहुंच कर सिद्धि के लिए रक्तदान किया।
राजेश गुप्ता ने बताया कि उन्होंने कईयों से रक्त देने की बात कही लेकिन उन्हें निराशा ही हाथ लग रही थी। ऐसे में मोहम्मद कैफ ने रक्त देकर मानवता की मिसाल पेश की और मैं सभी से आग्रह करता हूं कि जिन्हें भी रक्त की जरूरत हो, जिन तक इस तरह के मैसेज पहुंचते हैं। वह ऐसे पीड़ित लोगों की अवश्य मदद करें क्योंकि रक्तदान से बड़ा दान कुछ नहीं होता।