गुलाब का फूल बांटकर पेट्रोल डीजल व रसोई गैस के मूल्य वृद्धि का किया विरोध, लगाया नारा महंगाई डायन खाए जात है...

सपा नेताओं ने हाथ में स्लोगन लिखे तख्ती लिए हुए थे। जिस पर लिखा था "आपका धन्यवाद..।मोदी सरकार की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए।, दिल और जेब को मजबूत रखें जल्दी पेट्रोल-डीजल 100 के पार।, मोदी सरकार का चमत्कार डीजल-पेट्रोल 100 के पास।, महंगाई डायन खाए जात है।" 

गुलाब का फूल बांटकर पेट्रोल डीजल व रसोई गैस के मूल्य वृद्धि का किया विरोध, लगाया नारा महंगाई डायन खाए जात है...

वाराणसी, भदैनी मिरर। लगातार पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस के मूल्य वृद्धि पर विपक्ष आक्रामक होता जा रहा है। लगातर केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर महंगाई का विरोध कर रहा है।शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के कैंट विधानसभा अध्यक्ष विवेक यादव की अगुवाई में सपा नेताओं ने पेट्रोल, डीजल व रसोई गैस के दामों में लगातार हो रही बढ़ोतरी के खिलाफ गिरजाघर स्थित पेट्रोल पंप पर पेट्रोल व डीजल भरवाने आ रहे नगरवासियों को गुलाब का फूल देकर विरोध किया। 


 इस दौरान सपा नेताओं ने हाथ में स्लोगन लिखे तख्ती लिए हुए थे। जिस पर लिखा था "आपका धन्यवाद..।मोदी सरकार की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए।, दिल और जेब को मजबूत रखें जल्दी पेट्रोल-डीजल 100 के पार।, मोदी सरकार का चमत्कार डीजल-पेट्रोल 100 के पास।, महंगाई डायन खाए जात है।" 


इस दौरान सपा महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा ने कहा कि इस महीने दो बार घरेलू गैस का दाम बढ़ाया गया है। इससे गरीब परिवार त्रस्त हो गया है। डीजल का दाम भी किसानों की पहुंच के बाहर हो चुका है। रसोई गैस, डीजल व पेट्रोल के दामों में हुई वृद्धि सरकार को वापस लेनी चाहिए। कैंट विधानसभा अध्यक्ष विवेक यादव ने कहा कोरोना महामारी के कारण लोग घोर आर्थिक संकट से गुजर रहे हैं। लोग भुखमरी के कगार पर पहुंच गए हैं। ऐसे विकट परिस्थिति में पेट्रोल और डीजल के दामो में बो रही लगातार वृद्धि से महंगाई और बढ़ेगी, देश की जनता के समक्ष और भी बड़ा संकट खड़ा करेगी।

विरोध में यह रहे शामिल 

प्रदर्शन में मुख्य रूप से विवेक यादव, रमेश वर्मा, सुनील यादव 'बच्चा', मोहम्मद नसीम, ताबिश फारुकी, किशन चौरसिया, आमिर अहमद, अब्दुल्ला शाहिद मोहम्मद सलमान, संदीप यादव, सत्या यादव, गणेश साहनी, राहुल कनौजिया तथा अन्य समाजवादी पार्टी के नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।