CP ने की क्राइम मीटिंग: श्री काशी विश्वनाथ मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था से लेकर VVIP मूवमेंट पर हुई चर्चा, 8 प्वॉइंट्स में पढ़े निर्देश...

CP held crime meeting From security arrangements of Shri Kashi Vishwanath temple to VVIP movement discussedCP ने की क्राइम मीटिंग: श्री काशी विश्वनाथ मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था से लेकर VVIP मूवमेंट पर हुई चर्चा, 8 प्वॉइंट्स में पढ़े निर्देश...

CP ने की क्राइम मीटिंग: श्री काशी विश्वनाथ मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था से लेकर VVIP मूवमेंट पर हुई चर्चा, 8 प्वॉइंट्स में पढ़े निर्देश...

वाराणसी, भदैनी मिरर। पुलिस आयुक्त (CP) ए. सतीश गणेश ने पुलिस झंडा दिवस पर मंगलवार को पुलिस लाइन में ध्वजारोहण किया। उसके बाद उपस्थित राजपात्रित पुलिस अधिकारियों संग अपराध और कानून व्यवस्था को लेकर बैठक की। जिसमें श्री काशी विश्वनाथ मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था पर फोकस किया गया। सीपी ने अगले माह लगातार हो रहे वीवीआईपी मूवमेंट की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी चर्चा की। इस दौरान पुलिस कमिश्नर ने इन बिंदुओं पर निर्देश दिए-


 SC/ST Act. से सम्बन्धित अभियोगों को सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर समय से निस्तारित करने हेतु निर्देशित किया गया।

गैगेस्टर एक्ट में वांछित अपराधियों की अभियान चलाकर गिरफ्तारी सुनिश्चित किए जाने हेतु संबधित को निर्देशित किया गया।

थानो में पंजीकृत अभियोगों में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु प्रत्येक सब-इंस्पेक्टरों को नामवार टास्क देकर नियमित रुप से समीक्षा करते हुए गिरफ्तारी सुनिश्चित करायी जाए।

चुनाव को ध्यान में रखते हुए थानों के रजिस्टरो को अध्यावधि करने हेतु निर्देशित किया।

अराजक, दबंग, गुण्डा, माफिया आदि को चिन्हित कर उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया।

पास्को एक्ट के अभियोगो में प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। 

समस्त राजपत्रित अधिकारी को निर्देशित किया गया कि यातायात व्यवस्था के सुचारु संचालन हेतु ठोस कार्य योजना बनाकर प्रभावी कार्यवाही की जाय।

अवैध शराब और अवैध शस्त्र के विरूद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही करने हेतु संबधित को निर्देशित किया गया।