काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण की तैयारियां अंतिम चरण पर, महीनों होंगे विभिन्न कार्यक्रम, धाम का वैभव देखेगी पूरी दुनियां

Preparations for the inauguration of Kashi Vishwanath Dham are on the final stage there will be various programs for months काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण की तैयारियां अंतिम चरण पर, महीनों होंगे विभिन्न कार्यक्रम, धाम का वैभव देखेगी पूरी दुनियां

काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण की तैयारियां अंतिम चरण पर, महीनों होंगे विभिन्न कार्यक्रम, धाम का वैभव देखेगी पूरी दुनियां

वाराणसी, भदैनी मिरर। प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण की तैयारियां जोरों पर हैं। यूपी चुनाव को लेकर आदर्श अकसर संहिता लागू होने से पहले विश्वनाथ कॉरिडोर का लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। लोकार्पण के लिए डेढ़ माह तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। जिसमें देशभर से उद्योगपति, किसान, राजनीतिक हस्तियां, जन प्रतिनिधि समेत समाज के हर वर्ग के लोगों की उपस्थिति होगी। लोकार्पण महोत्सव को लेकर अपर मुख्य सचिव धर्मार्थ कार्य अवनीश अवस्थी की अध्यक्षता में लखनऊ में मंगलवार की देर रात तक हुई बैठक में काशी विश्वनाथ धाम के कार्यों की समीक्षा की गई।साथ ही बताया गया कि इस आयोजन को लेकर केंद्र और राज्य सरकार योजना बना रही हैं। 

संचालित होंगी स्पेशल ट्रेने, बसें और विमान

काशीपुराधिपति के धाम का वैभव पूरी दुनिया देखेगी।  केंद्र और प्रदेश सरकार ने इसपर अपनी पूरी निगाहें रखी हुई हैं। डेढ़ माह तक चलने वाले इस भव्य आयोजन में घाट से लेकर बाबा दरबार तक उत्सवधर्मी बनारस में कला, संस्कृति और संगीत के विविध रंग बिखरेंगे। उत्सव में आने के लिए प्रत्येक राज्य से बनारस के लिए रेलवे की तरफ़ से विशेष ट्रेन ,विशेष विमान और स्पेशल बसों का संचालन भी होगा।काशी के विकासखंड से एक बस का काशी विश्वनाथ धाम के लिए रोजाना आगमन होगा। ताकि श्रद्धालुओं को आने में कोई तकलीफ न हो। शहर में वीआईपी आवाजाही के लिए छह स्थानों पर हैलीपैड भी बनाये जा रहे हैं।

घाटों पर होंगी आतिशबाजी और लेजर शो

काशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण 15 दिसंबर से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। इसके साथ ही भव्य उत्सव शुरू हो जाएगा। काशी विश्वनाथ धाम पर एक फिल्म का निर्माण भी किया जाएगा। गंगा घाट पर आतिशबाजी और लेजर शो का आयोजन भी किया जाएगा। इन सारे कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार हुई हैं।  700 करोड़ रुपये की इस परियोजना के पहले चरण का 87 प्रतिशत निर्माण कार्य पहले ही पूरा हो चुका है और शेष काम नवंबर के अंत तक पूरा हो जाएगा। नवंबर के अंतिम सप्ताह में बाबा विश्वनाथ का मंदिर तीन दिनों तक कार्ययोजना बनाकर बंद रखा जाएगा। इस दौरान मन्दिर कार्यो को अंतिम चरण में कम्प्लीट किया जाएगा। काशी के गौरवशाली इतिहास पर पुस्तक का प्रकाशन भी किया जाएगा।