BHU में डेयरी फॉर्म, प्रिंटिंग प्रेस और एयरोड्रम बंद करने की खबर पर भड़के अजय राय, कहा-अब इस तानाशाही के...

काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) में डेयरी फॉर्म, प्रिंटिंग प्रेस और एयरोड्रम बंद करने की खबर अखबारों में प्रकाशित होने के बाद इसका विरोध शुरु हो गया है. इसे लेकर यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट कर नाराजगी जताई है.

BHU में डेयरी फॉर्म, प्रिंटिंग प्रेस और एयरोड्रम बंद करने की खबर पर भड़के अजय राय, कहा-अब इस तानाशाही के...

वाराणसी, भदैनी मिरर। काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) में डेयरी फॉर्म, प्रिंटिंग प्रेस और एयरोड्रम बंद करने की खबर अखबारों में प्रकाशित होने के बाद इसका विरोध शुरु हो गया है. इसे लेकर यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट कर नाराजगी जताई है.

अजय राय ने पोस्ट कर लिखा, BHU में डेरी फार्म, प्रिंटिंग प्रेस और एयरोड्रम को बंद करने की पहल की जा रही है. खबर है कि प्रशासनिक सुधार समिति ने विवि प्रशासन को एक गोपनीय रिपोर्ट पेश की है. सुधार समिति का मानना है कि महामना की यह विरासत किसी सार्थक उद्देश्य की पूर्ति नहीं करती.

उन्होंने आगे लिखा, काशी के इतिहास और परम्परा से लगातार छेड़छाड़ की जा रही है, आखिर इसकी जिम्मेदारी किसकी है? कभी गांधी की विरासत को निशाना बनाया जा रहा है तो कभी महामना की. काशी की धरती अब इस तानाशाही के खिलाफ लड़ने का मन बना रही है. अगर ऐसा ही चलता रहा तो हम सब जमीन पर उतरकर अपनी विरासतों की रक्षा खुद कर लेंगे.