वाराणसी: संदिग्ध परिस्थिति में बगीचे में मिला अधेड़ का शव, विषाक्त खाने की आशंका...

बैकुंठपुर के दयालीपुर मौजे (फुलपुर) में रविशंकर पटेल (51) की आम के बगीचे में शव मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही मौके डीसीपी गोमती जोन मनीष शांडिल्य, एसीपी पिंडरा प्रतीक कुमार के साथ प्रभारी निरीक्षक फुलपुर संजय मिश्रा और बड़ागांव एसओ आशीष मिश्रा पहुंचे. फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य संकलन की कार्रवाई की.

वाराणसी: संदिग्ध परिस्थिति में बगीचे में मिला अधेड़ का शव, विषाक्त खाने की आशंका...

वाराणसी, भदैनी मिरर। बैकुंठपुर के दयालीपुर मौजे (फुलपुर) में रविशंकर पटेल (51) की आम के बगीचे में शव मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही मौके डीसीपी गोमती जोन मनीष शांडिल्य, एसीपी पिंडरा प्रतीक कुमार के साथ प्रभारी निरीक्षक फुलपुर संजय मिश्रा और बड़ागांव एसओ आशीष मिश्रा पहुंचे. फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य संकलन की कार्रवाई की.

मुंबई में रहता है रविशंकर

फुलपुर के बैकुंठपुर के दयालीपुर निवासी रविशंकर मुंबई में रहकर पॉवर लूम चलाता है. वह विगत मई माह में अपने बड़े भाई लालजी की पुत्री की शादी में शामिल होने आया था. जिसके बाद वह मुंबई नहीं गया. रविशंकर जब भी घर आता है तो वह घर के बाहर मड़ई और बगीचे में ही रहता है. रविशंकर को दो पुत्र है. बड़ा बेटा अरुण पटेल 9 मई को ही गांव की ही एक युवती के साथ फरार हो गया. जिसको लेकर युवती के पिता ने रविशंकर, उसकी पत्नी और बेटे के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई है. पुलिस प्रकरण की जांच कर ही रही थी कि रविशंकर की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई है.

मुंह से निकल रहा था झाग

सूचना पर पहुंची पुलिस ने प्रारंभिक जांच कर आशंका व्यक्त की है कि रविशंकर ने कोई विषाक्त खाया होगा. शरीर पर चोट के कोई निशान तो नहीं मिले मगर मुंह से झाग निकला था. कयास लगाए जा रहे है कि विषाक्त खाने के बाद बेचैनी हुई होगी तो रविशंकर बगीचे की ओर भागा होगा. फिलहाल पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. घटना के बाद पत्नी जगबीता देवी और छोटा बेटा 15 वर्षीय सत्यम का रो-रोकर बुरा हाल है.