MLA बेदी राम के वायरल वीडियो पर सुभासपा प्रवक्ता की सफाई, कहा- हम पारदर्शी विचार रखते है...

पेपर लीक मामले में सुभासपा के विधायक बेदी राम का नाम आने के बाद से वायरल हुए वीडियो ने पार्टी की पूरे देश में किरकिरी कर दी है.

MLA बेदी राम के  वायरल वीडियो पर सुभासपा प्रवक्ता की सफाई, कहा- हम पारदर्शी विचार रखते है...

वाराणसी, भदैनी मिरर। पेपर लीक मामले में सुभासपा के विधायक बेदी राम का नाम आने के बाद से वायरल हुए वीडियो ने पार्टी की पूरे देश में किरकिरी कर दी है. वहीं पार्टी प्रमुख और योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर का किसी भी विभाग में नौकरी दिलवाने का दावा करते हुए वायरल वीडियो ने जमकर फजीहत करवाई है. पूरे प्रकरण के बाद पेपर लीक माफिया विधायक बेदी राम का चुनाव आयोग को दिए गए शपथ पत्र में 8 मुकदमें पेपर लीक से सम्बंधित होने के बाद जनता का आक्रोश और भी बढ़ गया है. विपक्ष लगातार योगी सरकार को आड़े-हाथों ले रहा है.

वहीं, पहली बार सुभासपा के प्रवक्ता पीयूष मिश्रा ने बयान जारी किया है. उन्होंने अपने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि "पेपर लीक मुद्दे पर हमारी पार्टी का साफ़ - साफ़ विचार है, कि हम पारदर्शी विचार रखते है , हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री ओम प्रकाश राजभर जी किसी भी छात्र -छात्रा के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं होने देंगे! क़ानून नियम संगत तरीक़े से अपना काम कर रही है, जब तक आरोप सिद्ध नहीं हो जाते तब तक कुछ भी कहना ठीक नहीं है"।

हालांकि, बेदी राम का डिलिंग करते वीडियो वायरल होने के बाद से सरकार और प्रशासन पर लगातार दबाब बना हुआ है. सूत्रों के अनुसार अपुष्ट खबर आ रही है कि STF ने बेदी राम को धर दबोचा है. उधर ओम प्रकाश राजभर को पहले सीएम योगी आदित्यनाथ और फिर गृहमंत्री अमित शाह भी तलब कर चुके है.