जौनपुर में पत्रकार को घेरकर गोलियों से भूना, दिनदहाड़े हुई हत्या से आक्रोश...

जौनपुर में तीन अज्ञात बदमाशों ने घेरकर पत्रकार को गलियों से भूनकर मौत के घाट उतार दिया है. घटना की गंभीरता को देखकर स्थानीय पत्रकारों में आक्रोश में है.

जौनपुर में  पत्रकार को घेरकर गोलियों से भूना, दिनदहाड़े हुई हत्या से आक्रोश...

जौनपुर, भदैनी मिरर। जौनपुर जनपद से एक बार फिर बड़ी खबर है. अपराधियों पर नकेल कसने में जौनपुर पुलिस फेल साबित हो रही है. जिसका परिणाम है कि शाहगंज (जौनपुर) एक बार फिर गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा है. दबंगों ने पत्रकार आशुतोष श्रीवास्तव की गोली मारकर हत्या कर दी है. घटना के बाद पुलिस के कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े होंगे लगे है. चुनाव के दौरान ऐसी घटनाओं से यूपी के कानून- व्यवस्था पर सवाल खड़े हुए है.

जानकारी के अनुसार सबरहद गांव के निवासी आशुतोष श्रीवास्तव (43) को शाहगंज कोतवाली अंतर्गत इमरानगंज बाजार में घेरकर तीन बदमाशों ने गोलियों से भूना है. जिससे पत्रकार की मौके पर ही मौत हो गई है. आशुतोष सुदर्शन न्यूज़ के जिला संवाददाता था. घटना से स्थानीय पत्रकारों में आक्रोश है. आमजन का कहना है कि जौनपुर पुलिस की सुस्ती से भूमाफियाओं का मनोबल बढ़ा हुआ है.

घटना की सूचना मिलते ही अफरा-तफरी मच गई है. स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचते ही शव को पोस्टमार्टम हाउस भेजने के साथ ही बदमाशों की तलाश में जुट गई है. परिजनों का कहना है कि इन दिनों आशुतोष भूमाफियाओं को लेकर काम कर रहे थे हो सकता है कि रंजिश बस उन्ही का काम हो. उधर क्षेत्र के गो तस्करों और भूमाफियाओं के खिलाफ आशुतोष लगातार लिखते रहते थे. पुलिस का कहना है कि अज्ञात बदमाशों की तलाश में टीम गठित कर दी गई है. जल्दी ही आरोपी गिरफ्तार होंगे. 

मृतक पत्रकार के छोटे भाई की पत्नी डॉली श्रीवास्तव ने बताया कि आज सुबह करीब 9:00 बजे नाश्ता कर घर से निकले और कहा कि हम अभी थोड़ी देर में आ रहे हैं. डॉली ने बताया कि एक हफ्ते पहले भईया ने कहा था कि पुलिस उनको थाने पर बुलाई थी और कहा था कि आपकी जान को खतरा है. घर में रहिए तो इस पर उन्होंने कहा था कि हमारा तो काम है हम कितने दिन तक घर पर बैठे रहेंगे. आप लोग हमें सुरक्षा दीजिए. इसके बावजूद पुलिस की ओर से कोई सुरक्षा नहीं दी गई.