14 मई को अभिजीत मुहूर्त में PM Modi दाखिल करेंगे नामांकन, 18 मंत्री, 12 सीएम सहित ये दिग्गज नेता होंगे शामिल..
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 मई को नामांकन दाखिल करेंगे. इससे पहले पीएम काशी के कोतवाल कालभैरव का आशीर्वाद लेंगे. इस दिन अभिजीत मुहूर्त, आनंद योग, सर्वार्थसिद्धि योग के साथ ही भौम पुष्य नक्षत्र का संयोग बन रहा है. अयोध्या में राममंदिर की प्राणप्रतिष्ठा और शिलान्यास का मुहूर्त देने वाले पं. गणेश्वर शास्त्री द्राविड़ ने 14 मई के मुहूर्त को सर्वोत्तम बताया है.
वाराणसी, भदैनी मिरर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मेगा रोड शो करने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आ रहे है, वहीं दूसरे दिन 14 मई को नामांकन दाखिल करेंगे. इससे पहले पीएम काशी के कोतवाल कालभैरव का आशीर्वाद लेंगे. इस दिन अभिजीत मुहूर्त, आनंद योग, सर्वार्थसिद्धि योग के साथ ही भौम पुष्य नक्षत्र का संयोग बन रहा है. अयोध्या में राममंदिर की प्राणप्रतिष्ठा और शिलान्यास का मुहूर्त देने वाले पं. गणेश्वर शास्त्री द्राविड़ ने 14 मई के मुहूर्त को सर्वोत्तम बताया है.
बन रहा ये शुभ योग
पंडित गणेश्वर शास्त्री द्राविड़ के के अनुसार, पुष्य नक्षत्र की शुरुआत 13 मई को सुबह 1.43 बजे से होगी, जो 14 मई को दोपहर 3.10 बजे तक रहेगी. इसके बाद आश्लेषा नक्षत्र शुरू होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कुंडली के अनुसार दोनों नक्षत्र उनके अनुकूल हैं. ग्रहों की स्थिति देखें तो नामांकन के लिए सर्वोत्तम ग्रहों की स्थिति का निर्माण हो रहा है. इस दौरान चंद्रमा भी अष्टम में नहीं है, जो कि लाभदायक होगा. 14 मई को गंगा सप्तमी के साथ ही भौम पुष्य नक्षत्र का संयोग बन रहा है.
गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ ने इसे मनोकामना सिद्धि योग बताया है. विवाह को छोड़कर अन्य सभी शुभ कार्य के लिए ये अत्यंत शुभकारी योग है. समस्त विघ्न को समाप्त कर देने वाले इस मुहूर्त में नामांकन कर पीएम समस्त बाधाओं से दूर रहेंगें.
प्रबुधजनों को कर सकते है संबोधित
नामांकन के बाद प्रधानमंत्री करीब 1500 प्रबुधजनों-बुद्धिजीवियों से मुलाकात करेंगे व उनको संबोधित भी कर सकते है. सिगरा स्थित रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में पीएम मोदी का संबोधन दोपहर साढ़े बारह बजे से होना है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
नामांकन में शामिल होंगे 18 मंत्री, 12 सीएम
प्रधानमंत्री मोदी के नामांकन में अलग-अलग प्रदेशों के कुल 12 मुख्यमंत्री शामिल होंगे. इसके अलावा 18 से अधिक कैबिनेट मंत्री सहित 36 वीआईपीयों का आगमन निर्धारित है. इनमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मध्य प्रदेश के डॉ मोहन यादव, राजस्थान के भजनलाल शर्मा, उत्तराखंड के पुष्कर सिंह धामी, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा शर्मा, हरियाणा के नयाब सिंह सैनी, गोवा के प्रमोद सावंत, त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा, महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और सिक्किम के प्रेम सिंह तमांग शामिल हैं.
इसके अलावा केंद्र सरकार में शामिल 18 से अधिक मंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार के तक़रीबन सभी मंत्री साथ ही 36 से अधिक वीआईपी पीएम मोदी के नामांकन को भव्य बनाने के लिए काशी पहुंचेंगे.