CM हुए सख्त तो DM ने जारी की चेतावनी: अफसर 10-12 कार्यालयों में करें जनसुनवाई, चेकिंग में गायब मिलने पर होगी कार्यवाही

CM हुए सख्त तो DM ने जारी की चेतावनी: अफसर 10-12 कार्यालयों में करें जनसुनवाई, चेकिंग में गायब मिलने पर होगी कार्यवाही

वाराणसी,भदैनी मिरर। चुनाव से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ जनता को हर स्तर पर सुविधाएं देना चाहते हैं। वीडियो कांफ्रेंसिंग में सीएम सख्त लहजे में सभी जनपदों के डीएम और पुलिस कप्तान/पुलिस कमिश्नरों को कहा था कि हर हाल में अफसर अपने कक्ष में 10 बजे से पूर्व बैठ जाये। सीएम ने कहा था कि सरकारी अफसर फील्ड का काम बताकर अपने कार्यालय से गायब रहते हैं और लोगों की फरियाद नहीं सुनते हैं।मुख्यमंत्री के सख्त रुख को देखते हुए वाराणसी के जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने इस संबंध में जिले के सभी अधिकारियों को आगाह किया है। जिलाधिकारी ने कहा कि जिले के सभी अधिकारी हर हाल में अपने कार्यालय में सुबह 10 से 12 बजे तक आवश्यक रूप से जनता की फरियाद सुनें। 

आकस्मिक निरीक्षण या फोन के माध्यम से रैंडम चेकिंग में जो अधिकारी 10 से 12 बजे के बीच अपने कार्यालय में नहीं मिलेंगे, वह कार्रवाई के लिए तैयार रहें। जिलाधिकारी ने जिले के सभी अधिकारियों से कहा कि सभी अफसर जनसुनवाई के बाद ही फील्ड का काम करेंगे। यदि कोई अधिकारी किसी कारण से सुबह 10 से 12 बजे के बीच अपने कार्यालय में जनसुनवाई के लिए उपस्थित नहीं रहते हैं तो इसके लिए जिलाधिकारी से अनुमति लेनी होगी। अनुमति मिलने के बाद ही संबंधित अफसर अपने कार्यालय से जनसुनवाई के समय अनुपस्थित रह सकते हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि इस आदेश का सोमवार से सभी अधिकारी कड़ाई से अनुपालन करेंगे। जो भी अधिकारी लापरवाही करता हुआ मिलेगा वह कार्रवाई की जद में आएगा।