UP School Reopen : कक्षा 1 से 8 तक के खुले स्कूल, BNS स्कूल के निदेशक बोले बच्चों को विद्यालय भेजने से हिचक रहे अभिभावक

वाराणसी, भदैनी मिरर। उत्तर प्रदेश सरकार ने कोविड़-19 मामलों में आई गिरावट के बाद कक्षा 1 से 8 के लिए स्कूलों को खोल दिया है। प्रदेश सरकार के आदेश के बाद प्रदेश भर के स्कूलों में बच्चों को बुलाया गया, लेकिन उपस्थित काफी कम रही। शासनादेश के मुताबिक छात्रों के सुरक्षा को देखते हुए सभी एहतियात बरते गए। कक्षाओं में भी सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क की अनिवार्यता की गई है। 50% क्षमता के साथ ही स्कूल का संचालन किया जा रहा है।

बीएनएस स्कूल के मुख्यद्वार पर लगे सेनेटाइजर मशीन से होकर कक्षाओं में जाते छात्र

बीएनएस एजुकेशन ग्रुप के निदेशक संदीप सिंह ने बताया कि शासनादेश के बाद स्कूल तो खुले है लेकिन बच्चों को अभी भी स्कूल भेजने में अभिभावक हिचक रहे है। हमनें स्कूल के मुख्य द्वार पर सेनेटाइजर मशीन लगा रखा है, छात्रों के शरीर का तापमान नापकर ही प्रवेश दिया जा रहा है। कक्षाओं में सभी अध्यापकों को निर्देश है कि वह मास्क के उपयोग के लिए बच्चों को प्रेरित करें। कक्षाओं में छात्रों की संख्या 50 फीसदी करने के शासन के निर्देश के बाद शारीरिक दूरी का भी पालन कराया जा रहा है।

शारीरिक दूरी और मास्क के साथ पढ़ाई करते छात्र-छात्राएं

ज्ञातव्य हो कि कक्षा 6 से 8 की ऑफलाइन कक्षाएं 23 अगस्त से खुलने के निर्देश थे, लेकिन पूर्व सीएम और राज्यपाल कल्याण सिंह के निधन से सार्वजनिक शोक घोषित कर दिया गया था। जिससे 24 अगस्त को स्कूल खुलेंगे। उत्तर प्रदेश में कक्षा 9 से 12 वीं तक की कक्षाएं 16 अगस्‍त से खोली गई थी। बीएनएस के निदेशक ने कहा कि जो छात्र स्कूल नहीं आ रहे है उन्हें ऑनलाइन क्लासेस की सुविधाएं भी दी जा रही है।