अगले माह से शुरु हो सकता है चौकी राजातालाब से थाने का कामकाज, SP ग्रामीण ने किया निरीक्षण...

अगले माह से शुरु हो सकता है चौकी राजातालाब से थाने का कामकाज, SP ग्रामीण ने किया निरीक्षण...

वाराणसी, भदैनी मिरर। आचार संहिता समाप्त होने के साथ ही अगले महीने से चौकी राजातालाब से थाने का कामकाज शुरु हो जाएगा। नए थाने में तीन पुलिस चौकियां और 72 गाँव जोड़े जाएंगे। यह जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अमित कुमार वर्मा ने बताया कि राजातालाब थाने के लिए मातलदई में भूमि आवंटित कर दी गई है। सोमवार को इसका स्थलीय निरीक्षण किया गया, उस दौरान सीओ सदर राकेश मिश्र और पुलिस उपाधीक्षक चारु द्विवेदी भी मौजूद रही। 

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने बताया कि नए थाने के निर्माण में एक से डेढ़ साल का वक्त लग जाएगा, लेकिन वार्डर पर थाना स्थापित होने से कानून-व्यवस्था की समस्या समाप्त हो जाएगी। उन्होंने कहा कि रोहनिया थाने में 144 गाँव है, वहां के लोगों को थाने आने में सोचना पड़ता था, अब 72 गाव को काटकर राजातालाब चौकी से ही अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते है। वहा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बाद थाना प्रभारी सहित भारी मात्रा में फोर्स तैनात कर दिया जाएगा।