अनूठा प्रयास: नगर निगम , जी॰आई॰ज़ेड॰ इंडिया , करो सम्भव और लक्ष्य ने मोटू-पतलू के माध्यम से बताया कचरा निस्तारण का सही तरीका...

Unique effort of target organization Motu Patlu told the right way of waste disposalअनूठा प्रयास: नगर निगम , जी॰आई॰ज़ेड॰ इंडिया , करो सम्भव और लक्ष्य ने मोटू-पतलू के माध्यम से बताया कचरा निस्तारण का सही तरीका...

अनूठा प्रयास: नगर निगम , जी॰आई॰ज़ेड॰ इंडिया , करो सम्भव और लक्ष्य ने मोटू-पतलू के माध्यम से बताया कचरा निस्तारण का सही तरीका...

वाराणसी, भदैनी मिरर। नगर निगम, जी आई जेड इण्डिया, करो सम्भव और लक्ष्य संस्था द्वारा शनिवार को दुर्गाकुंड स्थित आनंद पार्क स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य गीले व सूखे कूड़े का उचित निस्तारण करने के लिए लोगों में जागरूकता फैलाना था। इस कार्यक्रम में टी वी के कार्टून कैरेक्टर मोटू पतलू ने अपने विभिन्न संवाद के माध्यम से लोगों को बताया कूड़े कचरे का उचित निस्तारण कैसे किया जा सकता है जिससे की इसको पुनरावृत्ति करके उपयोगी वस्तुओं को बनाया जा सके।

इस दौरान पार्क में घूमने आए हुए लोंगो से तथा पार्क के आसपास ठेला पटरी वाले दुकानदारों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए गीला व सूखा कूड़ा दोनों को अलग अलग करके ही कूडेदान में डालने की अपील की गई। इसके अंतर्गत स्वच्छ्ता से सम्बंधित स्लोगनके माध्यम से संदेश भी दिया गया। साथ ही साथ स्वच्छ्ता ऐप्प के बारे में भी जानकारी दी गई। इस ऐप के माध्यम से  स्वच्छ्ता रैंकिंग में अपने वाराणसी शहर को वोट करने हेतु आग्रह भी किया गया।  कार्यक्रम में करो सम्भव संस्था से अनुज व लक्ष्य संस्था से अंगद कुमार द्विवेदी (परियोजना अधिकारी), मनीष गुप्ता (परियोजना कार्यकारी) के साथ लक्ष्य संस्था के वालंटियर अजीत,विशाल,अमित, किशन, आदि का सराहनीय योगदान रहा।