एक तरफ हो रही थी चुनाव के तिथियों की घोषणा तो दूसरी ओर वाराणसी के AAP की संपन्न हुई वर्चुअल रैली...
In one way the election dates were being announced and on the other hand the virtual rally of AAP of Varanasi was completedएक तरह हो रही थी चुनाव के तिथियों की घोषणा तो दूसरी ओर वाराणसी के AAP की संपन्न हुई वर्चुअल रैली...
वाराणसी, भदैनी मिरर। यूपी के होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने शनिवार को वर्चुअल रैली के माध्यम से वाराणसी के आठो विधानसभा क्षेत्र की जनता के समक्ष पार्टी का पक्ष रखा। इस दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की सरकार की खामियां भी गिनाईं। साथ ही आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर यूपी में महिलाओं और युवाओं के हित में किये जाने वाले कार्यों को भी बताया।
चुनाव आया तो याद आई बिजली
संजय सिंह ने योगी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि चुनाव आया तो योगी सरकार को बिजली की याद आई। उन्होंने आम जनता का आह्वान करते हुए कहा कि जुमलों में मत आना हमें आता हैं फ्री बिजली देना। हम पिछले 08 वर्षों से दिल्ली की जनता को मुफ्त बिजली दे रहे हैं। उत्तर-प्रदेश में आप की सरकार बनी तो सभी घरों को 300 यूनिट बिजली मुफ्त मिलेंगी।
निरन्तर बढ़ा है अपराध का ग्राफ
पिछले करोना काल की चर्चा करते हुए सिंह ने कहा कि करोना से संबंधित उपकरणों और लकड़ियों तक मे भष्ट्राचार किया गया। योगी सरकार में अपराध का ग्राफ निरंतर बढ़ रहा हैं। हाथरस में बेटी जलाई जाती हैं। योगी की पुलिस आपराधिक गतिविधियों में लिप्त हैं। उन्होंने योगी सरकार पर कटाक्ष करतें हुए कहा कि वो मुद्रा की राजनीति करते हैं तो हम मुद्दे की राजनीति।
हर साल 10 लाख नौकरियां
आप नेता ने रैली से जुड़ें वाराणसी के लोगों को आम आदमी पार्टी को वोट देने की अपील करते हुए कहा कि उत्तर-प्रदेश में आप की सरकार बनते ही 24 घंटे के अंदर दिल्ली का विकास मॉडल लागू किया जाएगा। प्रदेश में प्रत्येक साल 10 लाख नौजवानों को नौकरी दी जाएगी और जबतक नौकरी नहीं मिलती तब तक प्रत्येक बेरोजगार को 5000 रुपये प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा। 18 वर्ष से ऊपर की समस्त महिलाओं को 1000 रुपये प्रतिमाह दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि आप की सरकार बनने पर शिक्षा पर बजट का 25 प्रतिशत खर्च किया जायेगा। सरकारी स्कूलों में बच्चों को विश्वस्तरीय शिक्षा दी जाएगी।
आठो विधानसभा क्षेत्र के नागिरक हुए शामिल
वर्चुअल रैली में सभी 08 विधानसभाओं के प्रत्याशियों और कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया इसके अतिरिक्त वाराणसी की जनता ने भी बड़ी संख्या में हिस्सा लिया।
ये रहे मौजूद
रोहनियां विधानसभा में प्रदेश सहप्रभारी अभिनव राय और प्रत्याशी पल्लवी वर्मा, दक्षिणि विधानसभा में प्रदेश प्रवक्ता मुकेश सिंह, प्रदेश सचिव देवकांत वर्मा, प्रत्याशी अजीत सिंह,अब्दुल्लाह खां, सेवापुरी विधानसभा में जिलाध्यक्ष/प्रत्याशी कैलाश पटेल, उत्तरी विधानसभा में प्रत्याशी डॉ. आशीष जायसवाल, शारदा टंडन, शिवपुर में प्रत्याशी सतीश सिंह, अखिलेश पांडेय, दीपक सिंह, पिंडरा विधानसभा में प्रत्याशी अमर सिंह, अरविंद पटेल, अजगरा में अजय प्रताप, कैंट विधानसभा में प्रत्याशी वाचस्पति श्रीवास्तव, घनश्याम पांडेय, रेखा जायसवाल, रोशन बरनवाल, विनोद जायसवाल, सौरभ यादव, महफूज हुसैन, अभिषेक जायसवाल, मनीष पाल, आर.के.उपाध्याय, आकिब खां, सचिन जैन सहित हजारों साथी वर्चुअल रैली से जुड़े। साथ ही इस रैली को सफल बनाने में सबसे ज्यादा योगदान सोशल मीडिया टीम के प्रदेश सचिव अर्पित गिरी, राजीव भारद्वाज, सरोज शर्मा, सचिन महेंद्रू आदि का रहा।