आचार संहिता लागू होते ही एक्टिव हुई पुलिस, DM बोलें- राजनैतिक पार्टियों पर हमारी नजर, नहीं होने देंगे नियमों का उल्लंघन...

Police became active as soon as the code of conduct was implemented DM said our eyes on political partiesआचार संहिता लागू होते ही एक्टिव हुई पुलिस, DM बोलें- राजनैतिक पार्टियों पर हमारी नजर, नहीं होने देंगे नियमों का उल्लंघन...

आचार संहिता लागू होते ही एक्टिव हुई पुलिस, DM बोलें- राजनैतिक पार्टियों पर हमारी नजर, नहीं होने देंगे नियमों का उल्लंघन...

वाराणसी,भदैनी मिरर। मुख्य चुनाव आयोग द्वारा उत्तर प्रदेश सहित 5 राज्यों में चुनाव की घोषणा होते ही शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में पुलिस सक्रिय हो गई। वाराणसी के सभी सीटों पर यूपी के अंतिम चरण में 7 मार्च को मतदान होगा। आदर्श आचार संहिता लागू होते ही नगर-निगम के सचल दस्ते के साथ थाना प्रभारियों ने अपने-अपने क्षेत्र में पैदल गश्त करते हुए सार्वजनिक स्थानों पर राजनैतिक पार्टियों के बैनर-पोस्टर उतरवाने लगी। 

जिला निर्वाचन अधिकारी और जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा की अध्यक्षता में कमिश्नरी ऑडिटोरियम में सहायक व्यय प्रेक्षक, लेखा टीम तथा खण्ड विकास अधिकारियों के फाइनल प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। प्रशिक्षण में उपस्थित सभी अधिकारियों को उनके दायित्वों को गहनता से बताया गया व साथ ही किसी भी तरह कोई भी आदर्श अचार संहिता का उलंघन न करने पाये। आचार संहिता के समय किसी भी पार्टी या जनप्रतिनिधियों के द्वारा आयोजित कार्यक्रम, जनसभा, रैली पर कड़ी निगरानी रखते हुए कार्यक्रम की वीडियो भी बनाये, कार्यक्रम में किसी भी प्रकार का भड़काऊ भाषण देने वाले का नाम नोट करें तथा भाषण भी रिकार्ड कर लें। उक्त कार्यक्रम में उपयोग की जाने वाले वाहन, कुर्सियां, मंच, नास्ता, माईक, पोस्टर इत्यादि का व्यावरा इकट्ठा रखे। जो लोग चोरी से बिना परमिशन के ऐसे कार्यक्रम कर रहे है और उनका किसी पार्टी या किसी नेता के लिये पाये जाते है, तो उनका भी विवरण रखे और संबंधित के व्यय खाते से जोड़े। इसमें सहायक व्यय प्रेक्षक की भूमिका बहुत ही महत्वपूर्ण है।