त्यौहारों को लेकर एडिशनल सीपी ने घाटों का किया निरीक्षण, दो थानों पर भी जा धमके, पैदल मार्च कर जांची सुरक्षा व्यवस्था...
एडिशनल सीपी (मुख्यालय व अपराध) सुभाष चंद्र दुबे ने त्यौहारों को लेकर घाटों का निरीक्षण किया, उसके बाद थानों पर पहुंचकर कामकाज को देखा, पैदल मार्च कर सुरक्षा व्यवस्था को परखा।
वाराणसी, भदैनी मिरर। आगामी जल पर्वों (डाला छठ और देव दीपावली) को देखते हुए एडिशनल सीपी मुख्यालय व अपराध सुभाष चन्द्र दुबे ने शहर के गंगा घाटों और थानों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने घाटों पर होने वाली भीड़ और पुलिस की ओर से होने वाले इंतजाम की जानकारी ली। उनके साथ जल पुलिस के अधिकारी, थानेदार सहित पीआरओ श्रीराम उपाध्याय मौजूद रहे।
NDRF और जल पुलिस की हो पर्याप्त तैनाती
एडिशनल सीपी सुभाष चंद्र दुबे जल पुलिस के स्टीमर से पंचगंगा घाट से आदिकेशव घाट और अस्सी घाट तक का जल मार्ग से निरीक्षण किया। इस दौरान एडिशनल सीपी ने घाटों पर होने वाले भीड़ को लेकर जानकारी ली, उन्होंने कहा कि गंगा के जलस्तर को देखते हुए एनडीआरएफ और जल पुलिस के जवानों की पर्याप्त तैनाती कर ली जाए, साथ ही घाटों के थानेदार प्राइवेट गोताखोर की भी व्यवस्था कर लें। साथ ही निर्देश दिया कि डाला छठ पर महिलाओं की भारी भीड़ होती है, उनकी सुरक्षा के मद्देनजर महिला आरक्षियों और दरोगाओं की ड्यूटी सादे वर्दी में लगाया जाए। एडिशनल सीपी ने घाट के थानेदारों को सख्त हिदायद दी की थाने की भी एक पुलिस टीम पूजा के दौरान गंगा में चक्रमण करती रहे।
भेलुपुर और चौक थाने जा धमके
एडिशनल सीपी सुभाष चंद्र दुबे घाटों का निरीक्षण करने के बाद भेलुपुर थाने जा धमके। उसके बाद गोदौलिया से चौक तक पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था जांची, फिर चौक थाने पहुंचकर औचक निरीक्षण किया। एडिशन सीपी ने दोनों थानों का निरीक्षण के दौरान मुख्य कार्यालय से लेकर महिला हेल्प डेस्क के रजिस्टर और मालखाने को देखा। महिला संबंधित शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुए थानेदार से समय-समय पर फीडबैक लेने का निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने थाने में बेतरतीब खड़ी गाड़ियों को सही करवाने का निर्देश दिया।