हत्या करने वाले 2 गिरफ्तार, एक की तलाश, दीपावली के दिन चाकू घोंपकर उतारा था मौत के घाट...

दीपावली के दिन शराब के नशे में सब्जी काटने वाले चाकू से मनबढ़ों ने खूनी खेल खेला और दो बच्चों के पिता के सर से पिता का।साया छीन लिया। जबकि चाकूबाजी की घटना में दो अन्य घायल है, जिनका इलाज बीएचयू ट्रामा सेंटर में चल रहा है।

हत्या करने वाले 2 गिरफ्तार, एक की तलाश, दीपावली के दिन चाकू घोंपकर उतारा था मौत के घाट...

वाराणसी,भदैनी मिरर। दीपावली की रात शराब के नशे में सरायनंदन दशमी (खोजवां) निवासी लक्ष्मी नारायण शर्मा के बेटे बृजेश कुमार शर्मा (33) को बीएचयू के हैदराबाद गेट स्थित सैलून बंद कर घर लौटते समय पुरानी रंजिश में चाकू मारने वाले 2 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक की तलाश जारी है। पुलिस ने अस्सी नाला पुलिया बटुआपुरा से शनिवार को गणेश अग्रहरी उर्फ बाबी और प्रेम कुमार गुप्ता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से चाकू बरामद कर लिया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक रमाकान्त दुबे, चौकी इंचार्ज खोजवां वेद प्रकाश यादव, हेड कांस्टेबल मनोहर राम, हेड कांस्टेबल अजेन्द्र राय, कांस्टेबल चालक अनिल कुमार सिंह शामिल रहे।

एक की गई थी जान, बचाने में दो हुए थे घायल

सरायनंदन दशमी निवासी लक्ष्मी नारायण शर्मा के सबसे छोटे बेटे आकाश ने बताया कि उनके बड़े भाई बृजेश कुमार शर्मा (33) का सैलून बीएचयू के हैदराबाद गेट के समीप विवेक नगर में है। गुरुवार की रात बृजेश अपनी दुकान बंद कर घर आ रहे थे। सरायनंदन तिराहे पर बृजेश पहुंचे ही थे कि पुरानी रंजिश को लेकर सरायनंदन दशमी निवासी ताड़क के बेटे बाबी ने उनसे जानबूझकर कहासुनी की।

इसके बाद बाबी ने मारपीट शुरू कर बृजेश की पीठ में सब्जी काटने वाला चाकू घोंप दिया। बृजेश के शोर मचाने पर समीप ही मौजूद उनके दो अन्य भाई कमलेश और प्रीतम दौड़े तो उन्हें बाबी के भाई सनी और उसके पिता ताड़क ने पकड़ लिया। कमलेश और प्रीतम को भी बाबी ने चाकू मारा। इसके बाद बाबी अपने भाई और पिता के साथ घटनास्थल से भाग निकला।

दो बच्चों के पिता थे बृजेश

लक्ष्मी नारायण शर्मा ने बताया कि सरायनंदन तिराहे पर मौजूद लोग शोर मचाते हुए उनके घर पर आए और बताए कि आपके तीनों बेटों को चाकू मार कर घायल कर दिया गया है। यह सुनकर वह घटनास्थल पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से अपने तीनों बेटों को उपचार के लिए बीएचयू ट्रॉमा सेंटर ले गए। खून बहुत ज्यादा बह जाने के कारण उपचार के दौरान देर रात बृजेश की मौत हो गई और कमलेश व प्रीतम की हालत स्थिर है। उधर, दो बच्चों के पिता बृजेश की मौत की जानकारी पाकर उनकी पत्नी सुधा बेसुध हो गई।