मार गिराया गया दीपक: STF ने 1 लाख के इनामी बदमाश दीपक वर्मा को किया ढेर, 23 मुकदमें थे दर्ज

मार गिराया गया दीपक: STF ने 1 लाख के इनामी बदमाश दीपक वर्मा को किया ढेर, 23 मुकदमें थे दर्ज

वाराणसी, भदैनी मिरर। वाराणसी पुलिस के लिए सिरदर्द बना एक लाख का इनामिया बदमाश दीपक वर्मा को सोमवार को यूपी एसटीएफ ने इनकाउंटर में मार गिराया। यह मुठभेड़ चौबेपुर थानाक्षेत्र के बरियासनपुर गांव के पास रिंग रोड पर हुई। मुठभेड़ में डिप्टी एसपी एसटीएफ शैलेश सिंह भी शामिल रहे।

मारे गए दीपक वर्मा की फ़ाइल फोटो।

लक्सा थाना क्षेत्र के रामापुरा रहने वाला दीपक वर्मा बेहद शातिर बदमाश था। वाराणसी सहित आसपास के जनपदों में भी इसके विरुद्ध मुदकमें दर्ज थे। दीपक को कैंट पुलिस ने गैंगस्टर में  निरुद्ध किया था। इसके खिलाफ कई थानों में गंभीर अपराध के मुकदमें दर्ज हैं। पुलिस ने इसे जेल में निरुद्ध किया था, लेकिन जमानत पर रिहा होने के बाद फिर से गंभीर अपराध किया और फरार हो गया था।

वर्ष 2008 में चोरी का दर्ज हुआ पहला मुकदमा

मारे गए दीपक वर्मा का पुलिस रिकार्ड में आपराधिक इतिहास।

रईस सिद्दकी गिरोह से संबंध रखने वाले दीपक पर पहला मुकदमा वर्ष 2008 में सिगरा थाने में चोरी की दर्ज हुई है। उसके बाद वह वर्ष 2011 से खुलकर अपराध जगत में कदम रखा और एक के बाद वाराणसी और नैनी (प्रयागराज) में लूट, हत्या, हत्या के प्रयास जैसे संगीन अपराध में इसका नाम आता गया।