एक दूजे के नहीं हुए तो खा लिया प्रेमी जोड़े ने जहर, परिवार में मचा कोहराम, जांच में जुटी पुलिस...

जिले के चोलापुर थाना क्षेत्र में प्रेमी-प्रेमिका ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली।  दोनों अलग-अलग गांव के रहने वाले थे और दोनों की धर्म भी अलग थी।

एक दूजे के नहीं हुए तो खा लिया प्रेमी जोड़े ने जहर, परिवार में मचा कोहराम, जांच में जुटी पुलिस...

वाराणसी, भदैनी मिरर। जिले के चोलापुर थाना क्षेत्र में प्रेमी-प्रेमिका ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली।  दोनों अलग-अलग गांव के रहने वाले थे और दोनों की धर्म भी अलग थी। दोनों एक दूसरे के साथ जीना चाहते थे और शादी करना चाहते थे, लेकिन दोनों के परिवार इसके लिए राजी नहीं थे। लिहाजा दोनों ने गुरुवार की रात वीडियो कॉल पर लाइव आकर जहर खाकर अपनी जीवनलीला समाप्त ली।  एक साथ प्रेमी युगल की आत्महत्या की सूचना से इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और पूरे मामले में अग्रिम कार्रवाई में जुट गई।

परिवार व धर्म बनी बाधा

पुलिस के अनुसार, चोलापुर के विदुर गांव की रहने वाली प्रियंका (18) और पास के ही गांव भदवा का रहने वाले आरिफ (20) एक-दूसरे से प्रेम करते थे। लेकिन दोनों के धर्म अलग-अलग होने के कारण उनका परिवार उनके इस प्रेम को मानने को तैयार नहीं थे। लिहाजा दोनों ने अपनी जान दे दी। परिजनों ने बताया कि, रात में  प्रियंका व आरिफ ने वीडियो कॉल करके जहर खा लिया। दोनों की चीख पुकार सुनकर परिजन उनके पास पहुंचे। आनन-फ़ानन में उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए।

रास्ते में आरिफ ने तोड़ा दम

हालत नाजुक होने के कारण डॉक्टरों ने प्रथम उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल जाते समय रास्ते में ही आरिफ की मौत हो गई। प्रियंका की हालत नाजुक होने के कारण जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे ट्रामा सेंटर में रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान प्रियंका की भी मौत हो गई। दोनों की मौत से परिवार में कोहराम मच गया।

नहीं मिली कोई तहरीर

थाना प्रभारी अतुल कुमार सिंह ने बताया कि प्रेम प्रपंच के चलते दोनों ने वीडियो कॉल करके जहर खाया और उनकी मौत हो गई। लड़की हिंदू और लड़का मुस्लिम धर्म से जुड़ा था। जिसके चलते उनके परिवार उनके इस प्रेम को स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं हुए। दोनों ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। बताया कि घटना को लेकर किसी पर प्रकार की तहरीर या शिकायत दर्ज नहीं की गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।