स्वर्ण कारीगर से टप्पेबाजी: STF अधिकारी बनकर 2 सोने की चेन और 6 रत्न जड़ित अनूठी कर दिया पार, चेतगंज पुलिस कर रही तलाश...

जीवन सेठ ने बताया कि वह स्वर्ण कारीगर है। जिन अंगूठी और सोने की चेन को टप्पेबाज ले गए है वह उनकी पुस्तैनी थी। उनका कहना था कि यह घटना तेलियाबाग चौकी के समीप घटित हुआ। घटना के बाद शोर गुल करने पर पुलिस पहुंची तब तक वह बाइक से चंपत हो गए।

स्वर्ण कारीगर से टप्पेबाजी: STF अधिकारी बनकर 2 सोने की चेन और 6 रत्न जड़ित अनूठी कर दिया पार, चेतगंज पुलिस कर रही तलाश...

वाराणसी,भदैनी मिरर। शहर के बीचों-बीच एक बार फिर टप्पेबाजों ने पुलिस को चुनौती दे दी है। स्पेशल टास्क फोर्स (STF) के अधिकारी बनकर एक स्वर्ण कारीगर को टप्पेबाजों ने ऑटो से उताकर 2 सोने की चेन और रत्नों से जड़ित 6 अंगूठी उतरवाकर चंपत हो गए। घटना के बाद पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगलवाने में जुट गई है। अभी तक पुलिस को फुटेज में कोई पुख्ता सुराग हाथ नहीं लगा है।

कहा हत्या मामलें में करनी है पूछताछ

नवापुरा निवासी जीवन सेठ सोमवार को किसी काम से लोहटिया से कचहरी के लिए ऑटो से निकले। वह तेलियाबाग पहुंचे ही थे कि बाइक सवार दो व्यक्ति पहुँचे और खुद को एसटीएफ अधिकारी बताते हुए हत्या के मामले में पूछताछ करने के लिए ऑटो से उतार दिया। उसके बाद उनका 2 सोने का चेन और रत्नों से जड़ित 6 अंगूठी उतार कर रखने को कहा। इसी बीच जीवन सेठ को बातों में उलझाकर बदमाश आभूषण लेकर फरार हो गए। 
जीवन सेठ ने बताया कि वह स्वर्ण कारीगर है। जिन अंगूठी और सोने की चेन को टप्पेबाज ले गए है वह उनकी पुस्तैनी थी। उनका कहना था कि यह घटना तेलियाबाग चौकी के समीप घटित हुआ। घटना के बाद शोर गुल करने पर पुलिस पहुंची तब तक वह बाइक से चंपत हो गए।

सीसीटीवी फुटेज व सर्विलांस की ली जा रही मदद

चेतगंज इंस्पेक्टर परमहंस गुप्ता ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा, अभी घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज की जांच करवाई जा रही है, सर्विलांस की भी मदद ली जा रही है। घटना के अनावरण के लिए पुलिस प्रयास कर रही है।