RSS की शाखा में विस्फोटक फेंकने वाले 3 गिरफ्तार: नशा करने से मना करना गुजरा नागवार, डराने के लिए बनाई थी यह योजना...

अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन प्रबल प्रताप सिंह ने पकड़े गए तीनों आरोपियों को मीडिया के सामने पेश करते हुए कहा कि गठित की गई टीम ने सर्विलांस, सीसीटीवी फुटेज और भौतिक साक्ष्यों के आधार पर तीनों की गिरफ्तारी की है।

RSS की शाखा में विस्फोटक फेंकने वाले 3 गिरफ्तार: नशा करने से मना करना गुजरा नागवार, डराने के लिए बनाई थी यह योजना...

वाराणसी,भदैनी मिरर। सिगरा थाना अंतर्गत पितरकुंडा पोखरे के पास आरएसएस प्रचारक पर बम फेकेने वाले 3 आरोपियों को सिगरा थाने की पुलिस ने वकील से मिलने जाने के दौरान हबीबपुरा मोहल्ले से गिरफ्तार कर लिया। बीते गुरुवार को राष्ट्रीय स्वयं सेवक प्रचारक विजय जायसवाल जब पितरकुंडा पोखरे के पास शाखा लगाए हुए थे उसी दौरान एक के बाद एक तीन विस्फोट हुए। मौके पर पहुंची फील्ड यूनिट ने सुतली बम होना पाया था, जिसके बाद एसीपी चेतगंज ने प्रभारी निरीक्षक सिगरा अनूप शुक्ला, चौकी इंचार्ज लल्लापुरा विजय प्रकाश यादव और क्राइम टीम के दरोगा प्रकाश सिंह को लगाया।

3 आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा

अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन प्रबल प्रताप सिंह ने पकड़े गए तीनों आरोपियों को मीडिया के सामने पेश करते हुए कहा कि गठित की गई टीम ने सर्विलांस, सीसीटीवी फुटेज और भौतिक साक्ष्यों के आधार पर तीनों की गिरफ्तारी की है। तीनों की पहचान प्रभुनाथ सिह (30) निवासी ग्राम तिलेसवा राजापुर थाना मोहम्दाबाद गोहना जनपद मऊ है जो हबीबपुरा थाना चेतगज वाराणसी में रहता है। दूसरे ने बकरीदू (30) निवासी मोहल्ला जियापुरा थाना चेतगज और तीसरा मो0 इम्तियाज उर्फ बाबू (30) निवासी रांगे की ताजिया लल्लापुरा थाना सिगरा के रुप में हुई है। 

हम केवल डराना चाहते थे

पकड़े गए तीनों आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि हम साथ में पितरकुंडा पोखरे पर बैठकर गांजा पीते थे।  विजय जायसवाल के शाखा लगाने की वह वजह से वह हमें वहां नशा करने से मना करते थे।  इससे खीझ कर इन तीनो ने एक राय होकर दहशत फैलाने की सोची और इसके लिए बकरीदु ने प्रभुनाथ को 500 रूपये में तीन सुतली बम बेचा। बताया जाता है कि बकरीदु पहले सुतली बम बनाता था। प्रभुनाथ ने तीनो सुतली बम दहशत फैलाने के उद्देश्य से फेके थे। इन तीनो को इस बात का ज़रा भी अंदाजा नही था कि यह हरकत कितनी भारी पड़ेगी। घटना के बाद से तीनो खुद को बचने के लिए भागे भागे फिर रहे थे।