आरोपित को मिली जमानत: पुरानी रंजिश में चाकू से किया था हमला, जान से मारने की दी थी धमकी
वाराणसी, भदैनी मिरर। पुरानी रंजिश को लेकर जान से मारने की नीयत से चाकू व असलहा से हमला करने के मामले में शनिवार को आरोपित को जमानत मिल गयी। अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (दशम) की अदालत ने आरोपित नवनीत सिंह राजा को 25-25 हजार रुपये की दो जमानतें एवं बंधपत्र देने पर रिहा करने का आदेश दिया। अदालत में बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता विकास सिंह व सिद्धार्थ श्रीवास्तव ने पक्ष रखा।
अभियोजन पक्ष के अनुसार कुंडरिया (जंसा) निवासी प्रदीप सिंह ने जंसा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। आरोप था कि उनका बेटा सत्यम 25 जुलाई 2021 को शाम करीब 9 बजे रात अपने किसी दोस्त से मिलने चौखण्डी गया था। जहां पर पुराने विवाद को लेकर नवनीत सिंह उर्फ राजा व रोहन सिंह निवासीगण तेन्दुई, जन्सा और शक्ती पाण्डेय निवासी चौखण्डी, जन्सा असलहे से लैस होकर आकर मारने पीटने लगे। इस दौरान नवनीत सिंह राजा के द्वारा चाकू से जान से मारने कि नियत से हमला किया। साथ ही उसके साथी रोहन व शक्ति भी मारने पीटने लगे। चीखपुकार सुनकर जब भीड़ जुटने लगी तो तीनों हमलावर असलहा लहराते हुए गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से भाग निकले।