ट्रेन के आगे कूदकर दी जान: युवक ने सुसाइड नोट में लिखा इसका जिम्मेदार मैं खुद हूँ, दुनिया से जाने का मन नहीं करता

ट्रेन के आगे कूदकर दी जान: युवक ने सुसाइड नोट में लिखा इसका जिम्मेदार मैं खुद हूँ, दुनिया से जाने का मन नहीं करता

वाराणसी,भदैनी मिरर। शिवपुर थानाक्षेत्र के भगवानपुर गांव के समीप रेलवे ओवरब्रिज के नीचे रविवार की सुबह युवक ने ट्रेन के सामने कूदकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। सूचना पाकर मौके पर पहुंची शिवपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पहचान वाजिदपुर गांव (बड़ागांव) निवासी राधेश्याम यादव के पुत्र अजय कुमार यादव (22) के रूप में हुई।

हादसे की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया।मृतक दो भाई और एक बहन में सबसे छोटा था। परिजनों ने बताया कि अजय बेहद ही0 मिलनसार और सरल स्वभाव का था। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ से बीए की पढ़ाई कर रहा था और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी कर रहा था।

जेब से मिला सुसाइड नोट

पुलिस को तलाशी के दौरान मृतक अजय के जेब से सुसाइड नोट बरामद हुआ। जिसमें लिखा था कि मैं अपनी मौत का खुद जिम्मेदार हूं। मुझे इस दुनिया में जीने का मन नहीं करता है। इसलिए डिप्रेशन में आकर आत्महत्या कर रहा हूं। इसके लिए किसी को दोषी न ठहराया जाए। इसके साथ ही उसने अपने मम्मी-पापा और भाई-बहन से मांफी मांगते हुए माफ करने के लिए भी लिखा था।

घर से निकला था दौड़ने

मृतक के भाई ने बताया कि, सुबह घर से दौड़ने के लिए निकला था। इसके बाद वह अपने घर वापस नहीं लौटा।दोस्तों ने बताया कि, रोजाना हम लोगों के साथ ही रिंग रोड पर दौड़ने जाता था, लेकिन आज किसी से कुछ बगैर अकेले ही गया था। बेसुध अजय के मां-बाप और भाई-बहन को ग्रामीण ढांढस बंधा रहे थे। परिजन का रो-रोकर बुरा हाल था।