गंगा स्नान के दौरान ललिता घाट पर डूबने से युवक की मौत, छह दोस्तों संग पहुंचा था काशी दर्शन को...

छह दोस्तों के साथ काशी दर्शन करने आए युवक की ललिता घाट पर डूबने से मौत हो गई है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को जानकारी दे दी है.

गंगा स्नान के दौरान ललिता घाट पर डूबने से युवक की मौत, छह दोस्तों संग पहुंचा था काशी दर्शन को...
प्रतीकात्मक तस्वीर।

वाराणसी,भदैनी मिरर। काशी दर्शन करने आए एक युवक की ललिता घाट पर गंगा स्नान के दौरान डूबने से मौत हो गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची दशश्वमेघ थाने की पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद शव को बाहर निकाला. पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी है. वहीं साथ आए दोस्तो का रो-रोकर बुरा हाल है.

मिली जानकारी के मुताबिक मऊ जिले का रहने वाला विश्वजीत मौर्या (20) आजमगढ़ के आजाद पॉलिटेक्निक कॉलेज में पढ़ता था. शनिवार को वह अपने कॉलेज के छह दोस्तों संग श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचा। शाम को सभी दोस्त ललिता घाट पहुंचे और गंगा स्नान का मन बना लिया. विश्वजीत अपने दोस्त बलिया निवासी शुभम के साथ गंगा में स्नान करने लगा. इसी दौरान दोनों कुछ दूर जाकर दोनो डूबने लगे. घाट पर बैठे अन्य चार दोस्तों ने शोर मचाना शुरू कर दिया. जिसके बाद तत्काल बाबू यादव ने लाइफ जैकेट फेक कर शुभम को बचा लिया जबकि विश्वजीत काफी आगे निकल चुका था. स्थानीय लोगो ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस गोताखोरों के माध्यम से शव को लगभग 1 घण्टे बाद निकलवा लिया। पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी है। दोस्तो ने बताया कि आज ही वह काशी आये थे.