मंडुवाडीह में 2 युवकों ने दी जान: गोपाल के कमरे से मिला इंजेक्शन, तो पत्नी के मायके जाने से क्षुब्ध होकर राकेश ने फांसी लगाई...
मंडुवाडीह के अलग-अलग क्षेत्रों में दो युवकों ने जान से दी. एक युवक ने फांसी लगाई तो दूसरे का शव उसके कमरे में मिला. पुलिस शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है.
वाराणसी,भदैनी मिरर। मंडुवाडीह के अलग अलग क्षेत्रों में 2 युवकों ने अपनी जान दे दी. तुलसीपुर निवासी गोपाल (29) का शव उसी के कमरे में संदिग्ध परिस्थिति में मिला. तो वहीं पत्नी के मायके जाने से क्षुब्ध होकर भुल्लनपुर स्थित दलित बस्ती निवासी राकेश उर्फ कन्नू (26) ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया. सूचना पर पहुंची मंडुवाडीह पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया.
नशे का करता था ओवरडोज
तुलसीपुर निवासी गोपाल का शव उसी के कमरे में मृत अवस्था में मिला. सोमवार को परिजनों की सूचना पर पहुंचे मंडुवाडीह के कस्बा चौकी प्रभारी ब्रजेश सिंह ने फॉरेंसिक टीम को बुलवाया. मौके पर पहुँची फॉरेंसिक टीम को मृतक के कमरे से इंजेक्शन और निडिल मिले है. कस्बा चौकी प्रभारी ने बताया मृतक की शादी नही हुई थी और वह औरंगाबाद में एक नेलपॉलिश बनाने की फैक्ट्री में कार्य करता था. प्रारंभिक जांच में पुलिस ने पाया कि मृतक युवक नशे का ओवरडोज करता था. पुलिस ने शव को अंत्यपरीक्षण हेतु भेज दिया। बता दें, इसके पिता लाखन का भी शव विगत वर्ष एक पोखरे में मिला था. मृतक 5 भाइयों में दूसरे नंबर का है.
लड़ाई के बाद पत्नी चली गई थी मायके
वहीं, मंडुवाडीह क्षेत्र के भुल्लनपुर स्थित दलित बस्ती में रविवार की देर रात पत्नी के मायके जाने से क्षुब्ध राकेश उर्फ कन्नू 26 वर्ष ने फाँसी लगा कर अपनी इहलीला समाप्त कर ली. स्थानीय लोगो के अनुसार राकेश उर्फ कन्नू पेशे से मजदूर था. रविवार को राकेश घर आया तो उसका अपनी पत्नी से किसी बात पर विवाद हो गया और पत्नी मायके चली गयी. पत्नी के मायके जाने से क्षुब्ध होकर राकेश उर्फ कन्नू ने फांसी लगा कर जान दे दी. सूचना पर पहुँचे मडौली चौकी प्रभारी शिवानन्द सिसौदिया ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.