लंका में युवक ने फांसी लगाकर जान दी, राजघाट पुल से फल विक्रेता ने गंगा में लगाई छलांग...

लंका थाना क्षेत्र के सामने घाट में स्नातक की पढ़ाई करने वाले युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी तो वही फल विक्रेता ने राजघाट पुल से कूदकर अपनी ईहलीला समाप्त कर ली.

लंका में युवक ने फांसी लगाकर जान दी, राजघाट पुल से फल विक्रेता ने गंगा में लगाई छलांग...

वाराणसी,भदैनी मिरर। सामनेघाट (लंका) स्थित बालाजी नगर में 27 वर्षीय स्नातक की पढ़ाई करने वाला विपुल उर्फ गौरव पांडेय शनिवार की देर शाम साड़ी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर लिया। बहन आंचल जब देखी तो उसकी चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। गांव गए मां -बाप के अलावा पुलिस को सूचना दी गई। पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। आत्महत्या के कारण का पता नहीं लग सका।

मिली जानकारी के मुताबिक चंदौली के शहाबगंज के रहने वाले दिलीप पांडेय पत्नी आरती दो बेटे विपुल और सिपुल के अलावा बेटी आंचल के साथ रहकर कोचिंग और ट्यूशन पढ़ाकर जीविकोपार्जन करते है। शनिवार को दिलीप अपनी पत्नी के साथ शहाबगंज चले गए थे। घर में विपुल, सीपुल और बेटी आंचल थी। शाम में सिपुल घर से बाहर चला गया, आंचल दूसरे तल पर चली गई थी। इसी दौरान मौका देखकर करीब सात बजे विपुल ने फांसी लगा ली।

उधर, राजघाट पुल से शनिवार शाम एक युवक ने गंगा में छलांग लगा दी। एनडीआरएफ और निजी गोताखोर उसकी तलाश करते रहे लेकिन पता नहीं चला। लोगों से पूछताछ के आधार पर युवक की पहचान खालिसपुर (सारनाथ) निवासी फल विक्रेता गोविंद सोनकर के रूप में हुई। पुलिस ने घरवालों को सूचना दी। सूचना के बाद घर में कोहराम मच गया।