दुकानदार के आंख में मिर्च पाउडर डालकर आभूषण ले भागे उच्चके, SP ग्रामीण का दावा जल्द होगा खुलासा...
ग्रामीण पुलिस को एक बार फिर उचक्कों ने चैलेंज किया है. दिनदहाड़े एक आभूषण के दुकान में घुसे उचक्कों ने सोना दिखाने ले बहाने दुकानदार की आंख में मिर्च पाउडर डालकर गहने लेकर भाग गया.
वाराणसी,भदैनी मिरर। गहने देखने के बहाने शुक्रवार की दोपहर एक आभूषण की दुकान से उचक्कों ने दुकानदार की आंख में मिर्च पाउडर डालकर गहने लेकर भाग निकले. दुकानदार की सूचना पर पहुंची रोहनिया पुलिस मामले की जांच कर रही है. मौके पर एसपी ग्रामीण सूर्यकांत त्रिपाठी भी पहुंचकर पीड़ित से बातचीत किए.
बड़े गहने की कर रहा था मांग
रोहनिया के पंडितपुर बाजार स्थित कन्हैया सेठ की आभूषण की दुकान है. कन्हैयालाल सेठ दोपहर में दुकान में बैठे थे इसी दौरान एक युवक गहना देखने आया था. सामने कई तरह के आभूषण रखे थे. बातचीत के दौरान ही युवक अचानक कन्हैयालाल की आंख में मिर्ची पाउडर झोंककर गहने लेकर भाग निकला. पीड़ित ने बताया की उच्चके ने बड़े गहने की मांग की थी, उसको जब बताया की छोटी दुकान है बड़े गहने नही है उसी दौरान मिर्च पाउडर डाला है. दुकानदार के मुताबिक उचक्के ने करीब 70 से 80 हजार रुपए मूल्य के गहने लेकर भागा है.
जल्द गिरफ्त में होंगे उच्चके
घटना की सूचना पाकर मौके पर एसपी ग्रामीण सूर्यकांत त्रिपाठी पहुंचे. पीड़ित से बातचीत कर घटना के अनावरण के लिए क्राइम ब्रान्च, सर्विलांस और प्रभारी निरीक्षक रोहनिया के नेतृत्व में टीमें गठित की है. उन्होंने बताया की एक टीम सीसीटीवी फुटेज की तालाश कर रही है, बाकी टीमों को मैन्युअल काम पर लगाया गया है, सर्विलांस और क्राइम ब्रांच की टीम शीघ्र ही अनावरण कर लेगी.