BHU: कैंपस में नहीं थम रही मारपीट की घटनाएं, छात्र को अराजतत्वों ने पीटा, भगत सिंह छात्र मोर्चा ने दिया धरना
वाराणसी,भदैनी मिरर। काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) परिसर में अभी एक मामला शांत नहीं हुआ कि लाख सुरक्षा के बाबजूद रविवार सुबह कला संकाय के पास एक छात्र को अराजक तत्वों ने पीट दिया। घटना में छात्र को मामूली चोट भी आई है। आरोप है कि बीए कला संकाय तृतीय वर्ष के छात्र सुमित यादव अपने दोस्तों संग आर्ट फैकेल्टी के बाहर चाय पी रहा था, जहा तीन की संख्या में पहुंचे लड़को ने गाली-गलौच के साथ मारपीट भी की।घटना की सूचना मिलते ही भगत सिंह छात्र मोर्चा के कार्यकर्ता भड़क गए और चीफ प्रॉक्टर ऑफिस पहुंचकर धरना पर बैठ गए। जिसके बाद प्रॉक्टोरियल बोर्ड के अधिकारियों के समझाने पर वह मानें।
छात्रों का कहना है कि आए दिन छेड़खानी मारपीट की घटनाएं होती जा रही हैं, इसके विरोध में भगत सिंह मोर्चा की ओर से लगातार आवाज उठाई जा रही है, लेकिन बीएचयू प्रशासन उस पर अंकुश नहीं लगा पा रहा है। चेतावनी दी कि जब तक मारपीट करने वालो के खिलाफ कार्रवाई नही हुई तो हम आंदोलन को बाध्य होंगे। गौरतलब है कि बीते गुरुवार की देर रात बिरला-सी हॉस्टल और राजाराम हॉस्टल के छात्रों के बीच मारपीट, पत्थरबाजी हुई थी। इस मामले की जांच की जा रही है। दोनों हॉस्टल के कई छात्रों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। बीएचयू में एक सितंबर से कक्षाएं खोले जानी हैं। लेकिन इसके पहले ही परिसर में घट रही घटनाओं ने सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठाया है।