चंद घंटों में दबोचा गया लुटेरा: कांस्टेबल को सम्मानित कर CP ने दी शाबासी, DCP ने टीम को दिया 5 हजार का इनाम...

The robber was caught in a few hours CP praised by honoring the constableचंद घंटों में दबोचा गया लुटेरा: कांस्टेबल को सम्मानित कर CP ने दी शाबासी, DCP ने टीम को दिया 5 हजार का इनाम...

चंद घंटों में दबोचा गया लुटेरा: कांस्टेबल को सम्मानित कर CP ने दी शाबासी, DCP ने टीम को दिया 5 हजार का इनाम...

वाराणसी,भदैनी मिरर। गेट के बाहर झाड़ू लगाते समय महिला के गले से मंगलसूत्र लूटने वाले आरोपी को काशी जोन की आदमपुर ने घटना के चंद घंटों में ही धर दबोचा। आदमपुर के कांस्टेबल चंदन ने इस सराहनीय प्रयास किया है, चंदन को पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित कर उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। पुलिस कमिश्नर ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर स्थानीय लोगों की मदद से लुटेरे की पहचान कराकर न केवल गिरफ्तार किया बल्कि मंगलसूत्र भी बरामद कर लिया है।


गेट के बाहर झाड़ू लगाते समय लुटा था मंगलसूत्र


आदमपुर के मुकींमगंज निवासी राजेश गुप्ता की पत्नी रीना गुप्ता 14 जनवरी की सुबह अपने घर के बाहर झाड़ू लगा रही थी। इसी दौरान एक आदमी तेजी से आया और मंगलसूत्र नोचते हुए भाग निकला। पीड़िता की सूचना पर पहुंची पुलिस ने थाना आदमपुर में मुकदमा पंजीकृत कर  जल्द से जल्द अनावरण के लिए डीसीपी काशी जोन आर.एस. गौतम के निर्देश पर टीम गठित की गई। टीम में दरोगा अजय पाल चौकी प्रभारी मच्छोदरी , दरोगा राहुल रंजन चौकी प्रभारी आदमपुर जिसके हमराही कांस्टेबल चन्दन मौर्या  और फैण्टम के हेड कांस्टेबल सत्यजीत यादव और कांस्टेबल कमलेश राजभर शामिल किये गए।
 
सफल अनावरण पर 5 हजार का इनाम

डीसीपी काशी जोन रामसेवक गौतम ने बताया कि सफल अनावरण करते हुए टीम ने तेल गोदाम के बगल से सलेमपुरा की तरफ की तरफ जाने वाली गली कोयला बाजार के पास से शहनवाज खान निवासी सलेमपुरा थाना आदमपुर को गिरफ्तार कर उसके पास से देशी तमंचा और लूटे हुए मंगलसूत्र बरामद किया है। सफल अनावरण के लिए टीम को 5 हजार रुपये के इनाम की डीसीपी काशी जोन ने घोषणा की है।