टेक्नीशियन पाठ्यक्रमों द्वारा रेडियोलॉजी में है रोजगारपरक बेहतर करियर

रेडियोलॉजी में टेक्नीशियन पाठ्यक्रमों द्वारा रोजगारपरक बेहतर करियर बन सकता है.

टेक्नीशियन पाठ्यक्रमों द्वारा रेडियोलॉजी में है रोजगारपरक बेहतर करियर

वाराणसी। अंतर्राष्ट्रीय रेडियॉलॉजी दिवस के अवसर पर एपेक्स पैरामेडिकल इंस्टिट्यूट एवं एपेक्स हॉस्पिटल डायगनोस्टिक सेंटर वाराणसी द्वारा एपेक्स के चेयरमैन प्रो डॉ एसके सिंह की अध्यक्षता में दैनिक स्वास्थ्य सेवा में रोगों के निदान, उपचार, और रोगी सुरक्षा में रेडियॉलॉजी का महत्वपूर्ण योगदान विषय पर शैक्षिक जागरूकता सत्र का आयोजन किया गया। एपेक्स के रेडियॉलॉजिस्ट डॉ सुनील दुबे द्वारा आधुनिक चिकित्सा में रेडियोलॉजी की भूमिका, प्रकार, विकिरण सुरक्षा और रोगी संरक्षण, रेडियोलॉजी में एक्स-रे, एमआरआई, सीटी स्कैन आदि तकनीकी प्रगति के बारे में बताते हुए स्पष्ट किया कि एक्स-रे, एमआरआई, सीटी स्कैन जैसे टेकनीशियन डिप्लोमा पाठ्यक्रमों द्वारा रेडियोलॉजी में रोजगार परक एक बेहतर करियर बनाया जा सकता है। 

जागरूकता सत्र में विशिष्ट अतिथि एपेक्स के न्यूक्लियर मेडिसन विशेषज्ञ डॉ अजय सिंह सूरज ने ज्ञानवर्धक इंटेरेक्टिव सेशन द्वारा सीटी, एमआरआई, एक्स-रे एवं कैंसर के लिए की जाने वाली सटीक जाँच पैट सीटी की तुलनात्मक उपयोगिता को स्पष्ट किया। पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट की एमआरआई फैकल्टी निकिता द्वारा शैक्षिक जागरूकता सत्र का संचालन करते हुए एवं आलोक मौर्या ने रेडियॉलॉजी के फायदे एवं उससे जुड़े मिथ्यकों की विवेचना की, एक्सरे फैकल्टी किंजल सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया।