देव दीपावली :  VIP गेस्ट और पर्यटकों को ना हो कोई असुविधा, पुलिस आयुक्त ने दिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के सख्त निर्देश

आगामी 15 नवंबर को आयोजित होने वाले देव दीपावली पर्व और गंगा महोत्सव के दौरान सुरक्षा और यातायात के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं.

देव दीपावली :  VIP गेस्ट और पर्यटकों को ना हो कोई असुविधा, पुलिस आयुक्त ने दिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के सख्त निर्देश

वाराणसी, भदैनी मिरर। आगामी 15 नवंबर को आयोजित होने वाले देव दीपावली पर्व और गंगा महोत्सव के दौरान सुरक्षा और यातायात के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं. इस संदर्भ में पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने राजपत्रित अधिकारियों संग बैठक कर जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए.

उन्होंने कहा कि वीवीआईपी अतिथियों और पर्यटकों की सुविधा एवं सुरक्षा सर्वोपरि है भीड़ प्रबंधन के लिए प्रमुख स्थानों पर मजबूत बैरिकेटिंग, वॉच टॉवर, और पब्लिक एड्रेस सिस्टम का प्रयोग किया जाएगा. इसके अलावा, ट्रैफिक डायवर्जन लागू होगा और अस्थायी पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी ताकि यातायात सुचारू रहे.

गंगा घाटों और आसपास के इलाकों में सुरक्षा बल तैनात किए जाएंगे. नौका संचालन में सुरक्षा उपायों, जैसे लाइफ जैकेट और अनुभवी नाविक की उपस्थिति, का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा.