वैक्सीनेशन के बाद गंगा में चलेंगी नावें, अधिकारियों ने नाविकों संग की बैठक, ACP दशाश्वमेघ बोले...

वैक्सीनेशन के बाद गंगा में चलेंगी नावें, अधिकारियों ने नाविकों संग की बैठक, ACP दशाश्वमेघ बोले...

वाराणसी/भदैनी मिरर। गंगा में नौका संचालन को लेकर गुरुवार एसीएम सेकेण्ड महेंद्र श्रीवास्तव और एसीपी दशाश्वमेध अवधेश पांडेय ने जल पुलिस कार्यलय में नाविकों संग बैठक की। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि नाविकों के वैक्सीनेशन के बाद सोमवार से नौका संचालन पर लगी रोक हटा ली जायेगी। सभी नाविकों का शुक्रवार से कैम्प लगाकर वैक्सीनेशन किया जाएगा और तीन दिनों में इस कार्य को पूरा कर सोमवार से नौका संचालन की अनुमति कोविड गाइडलाइंस के अनुरूप  दी जाएगी। 

जल पुलिस कार्यालय चल रही बैठक के दौरान एसीपी दशाश्वमेध द्वारा नाविकों की राय पर सर्किल कोतवाली, सर्किल दशाश्वमेध और सर्किल भेलूपुर में आने वाले गंगा घाटों की नावों पर इंडिकेशन के लिए अलग-अलग रंग से पेण्ट करवाकर उस पर नाविक का नाम और पता लिखने की बात पर सहमति जताई। 

एसीपी दशाश्वमेध अवधेश पांडेय ने बताया कि दशश्वमेध सर्किल की नावों पर सफ़ेद रंग की पट्टी पर ब्लैक कलर से नाविक का नाम पता लिखा जाएगा।  इसके अलावा भेलूपुर सर्किल की नावों पर पीली पट्टी पर और कोतवाली सर्किल पर हरी पट्टी पर लिखा जाएगा। 

 इसके साथ ही बैठक में नाविकों से उनकी समस्या की जानकारी ली गई। इसके साथ ही सख्त आदेश भी दिया गया कि बिना वैक्सीनेशन के किसी भी नाविक को नाव संचालन की अनुमति नहीं मिलेगी। वैक्सीनेशन कैम्प शुक्रवार से जल पुलिस के कार्यालय पर लगाया जायेगा। 


बता दें कि गंगा में नौका संचालन पर लगी रोक के बाद बुधवार को नाविक समाज और समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल एडीएम सिटी से मिला था और जल्द से जल्द नौका संचालन पर लगी रोक हटाने की मांग की थी। जिसके बाद आज नाविकों को हो रही समस्याओं को देखते हुए यह बैठक आयोजित की गई।