चौरसिया समाज ने मनाई नागपंचमी, की सुख-समृद्धि की कामना, दोहराया संकल्प चौरसिया प्रत्याशी को ही करेंगे वोट

चौरसिया समाज ने मनाई नागपंचमी, की सुख-समृद्धि की कामना, दोहराया संकल्प चौरसिया प्रत्याशी को ही करेंगे वोट

वाराणसी, भदैनी मीरर। नागपंचमी के अवसर पर जैतपुरा स्थित पौराणिक नागकुण्ड मन्दिर में अखिल भारतीय चौरसिया महासभा के द्वारा चौरसिया दिवस एवं नागपंचमी महोत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अखिल भारतीय चौरसिया महासभा उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष डॉ.अजय चौरसिया ने कहा कि आज यहाँ नागकुण्ड परिसर में पूरे शास्त्रीय परम्परा एव मन्त्रोचार के साथ अपने कुलगुरु चौऋषि महाराज व कुलदेवता नागदेवता का विधिवत पूजन अर्चन कर चौरसिया समाज के सभी लोगों के लिए सुख समृद्धि एवं कल्याण की कामना की गई। उन्होंने बताया कि चौरसिया समाज का यह मुख्य पर्व है।

चौरसिया समाज आज शिक्षा व्यवसाय एवं अपने सामाजिक कार्यों से नये भारत के निर्माण में अपनी अग्रणी भूमिका निभा रहा है और अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान दे रहा है। चौरसिया समाज राजनीति में सदैव देशहित एवं देश को सर्वोपरि रखकर वोट करता रहा है। परन्तु सभी राजनैतिक दलों ने हमारे साथ छल किया और हमारा शोषण किया तथा हमें हमारा राजनैतिक हक देने में आनाकानी की। परन्तु अब चौरसिया समाज आगामी उत्तर प्रदेश के विधान सभा चुनाव में अपने चौरसिया प्रत्याशी को ही वोट करेगा और अपने राजनैतिक अधिकार की प्राप्ति के लिए बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर के आदर्शों, शिक्षित बनो, संगठित रहो, संघर्ष करो का अनुसरण कर अपने लक्ष्य की प्राप्ति तक संघर्ष करेगा।

इस अवसर पर अखिल भारतीय चौरसिया महासभा के कार्यकारी अध्यक्ष प्रदीप चौरसिया, बरई सभा काशी के अध्यक्ष अंजनी चौरसिया, महानगर अध्यक्ष सोहन लाल चौरसिया, प्रदेश संगठन मंत्री एड. सुनील चौरसिया, उपाध्यक्ष अमित चौरसिया, संदीप चौरसिया, विजय चौरसिया, भोलू चौरसिया, गणेश चौरसिया, सुभाष चौरसिया, गोपाल चौरसिया, अवनीश चौरसिया सहित सैकड़ों कार्यकर्ता महोत्सव में उपस्थित थे।