श्री संकटमोचन संगीत समारोह की दूसरी निशा में होगी ड्रम प्लेयर शिवमणि सहित सात प्रस्तुतियां...
श्री संकटमोचन संगीत समारोह की दूसरी निशा में प्रख्यात ड्रम प्लेयर शिवमणि की प्रस्तुति होगी. शिवमणि का ड्रम सुनने के लिए यूथ में एक्साइटमेंट होता है.
वाराणसी, भदैनी मिरर। श्री संकटमोचन संगीत समारोह की पहली निशा में भगवान हनुमान की अंगनाई खचाखच भरी रही. शनिवार होने के कारण भक्त देर रात तक "सीताराम" का उद्घोष करते रहे. पंडित रतिकांत महापात्रा की भावपूर्ण ओडिसी से शुरु हुआ कार्यक्रम बाल कलाकार अवंतिका महाराज के तबला से होते हुए पंडित साजन और स्वरांश मिश्रा तक आकर विश्राम लिया. दूसरे दिन की निशा में भी सात प्रस्तुतियां हनुमत चरणों में अर्पित होंगी.
दूसरे दिन का पहला कार्यक्रम पंडित यू राजेश के मैंडोलीन और पंडित शिवमणि के ड्रम से होगी. ख्यात ड्रम प्लेयर को सुनने के लिए यूथ में गजब की एक्साइटमेंट होती है. उसके बाद दूसरी प्रस्तुति अहमदाबाद की कुचिपुड़ी कलाकार बीना नेहुल मेहता की होगी. वहीं, तीसरी प्रस्तुति पंडित विश्वमोहन भट्ट के मोहनवीणा की होगी. इनकी मोहनवीणा श्रोताओं को मोहती है. इनके साथ सलील भट्ट और तबला पर हिमांशु महंत तबला पर संगत करेंगे.
चौथी प्रस्तुति मुंबई के पंडित अजय पोहनकर की होगी, इनके साथ तबले पर अभिषेक मिश्र, संवादिनी पर धर्मनाथ मिश्र और सारंगी पर विनायक सहाय होंगे.
पांचवीं प्रस्तुति खैरागढ़ के प्रभाकर कश्यप और दिवाकर कश्यप का गायन होगा. इनके साथ तबले पर अभिषेक मिश्र, संवादिनी पर धर्मनाथ मिश्र और सारंगी पर विनायक सहाय होंगे.
छठवीं प्रस्तुति सरोद की कोलकाता के पंडित सुररंजन मुखर्जी की होगी, इनके साथ तबले पर समर साहा संगत करेंगे. दूसरे दिन की सातवीं और आखिरी प्रस्तुति अहमदाबाद के पंडित नीरज पारिख के गायन की होगी, तबला पर अंशुल प्रताप सिंह होंगे, संवादिनी पर मोहित साहनी होंगे, सारंगी पर विनायक सहाय होंगे.