वाराणसी कमिश्नरेट के पीआरबी में बढ़ोत्तरी, पुलिस और भी जल्द करेगी response बोले CP...

वाराणसी कमिश्नरेट के पीआरबी में बढ़ोत्तरी, पुलिस और भी जल्द करेगी response बोले CP...

वाराणसी, भदैनी मिरर। पुलिस रिस्पॉन्स वेहिकल्स (पीआरबी) अब और भी ज्यादा तेज जनता की शिकायत पर रिस्पॉन्स करेगी। पुलिस हेल्पलाइन 112 की शिकायत पर आपात सहायता के लिए पहुंचने वाली टीम और भी ज्यादा सक्रिय होगी। पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने ट्वीट कर यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अब हमारी रिस्पॉन्स टीम और भी ज्यादा इम्प्रूव करेगी।


डीजीपी हितेश अवस्थी और यूपी 112 के एडीजी को धन्यवाद देते हुए पुलिस कमिश्नर ने बताया कि चार पहिया और आठ  पहिया गाड़ी वाराणसी कमिश्नरेट के लिए मिली है। 


बताते चले कि वाराणसी कमिश्नरेट के सोलह थानों को दो भाग (काशी और वरुणा) में बांटा गया है। काशी जोन में नौ थाने और वरुणा जोन में सात थाने शामिल है। काशी जोन में कोतवाली, आदमपुर, रामनगर, चौक, दशाश्वमेघ, लक्सा, भेलूपुर, लंका और मंडुवाडीह शामिल है जबकि वरुणा जोन में चेतगंज, जैतपुरा, सिगरा, कैंट, सारनाथ, शिवपुर और लालपुर-पांडेयपुर शामिल है।