उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले के दौरान आज मौनी अमावस्या के अवसर पर बड़ा हादसा हुआ। जहां श्रद्धालु पवित्र स्नान में शामिल हो रहे थे, वहीं तड़के भगदड़ मच गई, जिससे कई लोग घायल हो गए और कुछ की जान चली गई। इस हादसे के बाद राजनीतिक नेता योगी सरकार पर हमलावर हो गए और घटना की गंभीरता पर सवाल उठाए।
राहुल गांधी और विपक्षी नेताओं ने जताया शोक
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने घटना पर शोक व्यक्त किया और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। साथ ही, उन्होंने सरकार से अपील की कि महाकुंभ के दौरान सुरक्षा इंतजामों को और बेहतर किया जाए ताकि भविष्य में ऐसी कोई घटना न हो। उन्होंने कहा, “महाकुंभ में कई और महास्नान होने हैं, और सरकार को व्यवस्था में सुधार करने की जरूरत है।”
अखिलेश यादव ने मांगी राहत और सहायता
समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने इस दुखद हादसे पर गहरी चिंता व्यक्त की। उन्होंने सरकार से मांग की कि गंभीर रूप से घायल श्रद्धालुओं को एयर एंबुलेंस के जरिए पास के अस्पतालों में इलाज के लिए भेजा जाए। साथ ही, उन्होंने बिछड़े हुए लोगों को उनके परिवारों से मिलाने की व्यवस्था की अपील भी की।
मायावती और प्रियंका गांधी ने भी व्यक्त की चिंता
बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने भी इस घटना को दुखद बताया और दिवंगत श्रद्धालुओं के परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की। उन्होंने कुदरत से पीड़ितों को इस दर्द को सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की।
प्रियंका गांधी ने भी ट्वीट कर हादसे पर शोक जताया और शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदनाएं प्रकट की। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए तत्काल व्यवस्था की जानी चाहिए और प्रशासन से अपील की कि वे घायलों को जल्द से जल्द इलाज प्रदान करें।
सुरक्षा इंतजामों पर सवाल
कुंभ क्षेत्र में जाने वाले श्रद्धालु पहले भी सुरक्षा और अव्यवस्थाओं के बारे में शिकायत कर चुके थे, लेकिन प्रशासन द्वारा इस पर ध्यान नहीं दिया गया। नेताओं ने सरकार से अपील की कि इस हादसे के बाद तुरंत राहत कार्य शुरू किया जाए और श्रद्धालुओं की सुविधाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए।