BHU हॉस्टल में OBC आरक्षण लागू कराने को लेकर सौंपा ज्ञापन, प्रॉक्टोरियल बोर्ड से नोकझोक...

Memorandum submitted regarding implementation of OBC reservation in BHU hostels. Conflict with the proctorial board. बीएचयू के हॉस्टल्स में ओबीसी आरक्षण लागू कराने को लेकर छात्रों ने आंदोलन किया।

BHU हॉस्टल में OBC आरक्षण लागू कराने को लेकर सौंपा ज्ञापन, प्रॉक्टोरियल बोर्ड से नोकझोक...
सेंट्रल ऑफिस पर धरने पर बैठे छात्रों को समझते अफसर।

वाराणसी, भदैनी मिरर। काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) में अब माहौल गरमाने लगा है। एक तरह बीएचयू अस्पताल के नर्सिंग कर्मचारी धरने पर है तो दूसरी ओर छात्रावासों में ओबीसी आरक्षण की मांग को लेकर छात्र सोमवार को विश्वविद्यालय के सेंट्रल ऑफिस पर धरना दिया। छात्रों का आरोप है कि वह विश्वविद्यालय के वीसी से मिलना चाहते थे, लेकिन उन्होंने छात्रों से मिलना मुनासिब नहीं समझा। 

इसी वर्ष से लागू होगा ओबीसी आरक्षण

अपनी मांगों को लेकर जैसे ही छात्रों ने कुलपति कार्यालय (सेंट्रल ऑफिस) का घेराव करने पहुंचे तो सूचना मिलते ही चीफ प्रॉक्टर प्रो. बी.सी. कापड़ी ने कहा कि आपकी मांग पहले से ही मान ली गयी है। छात्रावासों में ओबीसी आरक्षण लागू करने के लिए 04 जनवरी 2022 को ही संकाय प्रमुख (वाणिज्य संकाय) प्रो. जी.सी.आर जायसवाल की अध्यक्षता एक पांच सदस्यीय समिति गठित हुई है, जो बहुत ही जल्द इसी सत्र से छात्रावासों में ओबीसी आरक्षण लागू करने की प्रक्रिया को क्रियान्वित करेंगे। इसी दौरान कुलपति अपने कार्यालय से निकलकर जैसे ही निकले छात्र तेज तेज नारेबाजी करने लगे। इस दौरान छात्र कुलपति की गाड़ी रोकने की कोशिश की, जिस पर प्रॉक्टोरियल बोर्ड के जवानों से जमकर नोकझोक हुई।
 
कुलपति कार्यालय को सौंपा ज्ञापन

छात्रों ने अपनी मांग को लेकर आये ज्ञापन को चीफ प्रॉक्टर प्रो. बी.सी. कापड़ी के जरिए कुलपति कार्यालय को सौंपा। प्रो. बी.सी. कापड़ी ने कहा कि मांग और ज्ञापन के संबंध में हम पीआरओ के जरिए छात्रावासों में ओबीसी आरक्षण लागू करने की मांग मान ली गयी है इसकी प्रेस विज्ञप्ति जारी करवा देते है। केन्द्रीय कार्यालय से लौटते समय छात्रों ने कहा कि यदि एक सप्ताह के भीतर हमारी मांग नहीं मानी जाती है तो हम लोग अपनी मांग को लेकर विश्वविद्यालय परिसर में कई तरह की रणनीति तय करेंगे और अपने आन्दोलन को तेज करेंगे, जिसकी सारी जिम्मेदारी विश्वविद्यालय प्रशासन की होगी। छात्रावासों में ओबीसी आरक्षण लागू करवाने के लिए ज्ञापन देने वालों में सतीश पटेल, विकास यादव, पंकज पाल, शशिकांत,  महेश, राहुल, कृष्णा, प्रमोद, जगदीश, श्रवण, राम लखन, अशोक, सुमित, रवि, चंदन, शुभम, उमेश, धीरेंद्र, सूरज यादव, अजित, अजय, सुभाष, अभिमन्यु, अविनाश, राजन, राजेश, सरोज राय, अभिषेक, श्याम मौर्य, सरिता यादव, निर्मला वर्मा, कुंदन, शहनाज ,सुजीत राजभर, सुजीत यादव, मुमताज, राहुल पटेल, तुषार, अनुराग यादव, सीपी, चंदन, राणा रोहित, पूर्व छात्र नेता चौधरी राजेन्द्र सहित सैकड़ो छात्र-छात्राएं  उपस्थित थे।