महाराष्ट्र के राज्यपाल ने किया पॉपुलर हॉस्टिपल के चेयरमैन को सम्मानित, बोले ए. के. कौशिक टीम वर्क से मिलती है सफलता...
वाराणसी, भदैनी मिरर। पूर्वांचल ही नहीं बल्कि कई राज्यों में चर्चित ककरमत्ता स्थित पॉपुलर अस्पताल के चेयरमैन ए. के. कौशिक को महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोरियारी ने 14 अक्टूबर को एक शाम देश के नाम नामक कार्यक्रम में सम्मानित किया। डॉ. ए. के. कौशिक को लीगल एंड फाइनेंशियल एंड फाउंडेशन अवार्ड से सम्मानित किया गया है। अस्पताल के चेयरमैन को मिले इस सम्मान से वाराणसी और मिर्जापुर अस्पताल के अलावा पॉपुलर नर्सिंग कॉलेज के कर्मचारियों में हर्ष है।
सम्मानित होकर लौटने पर डॉ. ए. के. कौशिक का अस्पताल में स्वागत किया गया। इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए डॉ कौशिक ने कहा कि यह सम्मान मिलने पर जिम्मेदारियां और भी बढ़ जाती है, लोग हमें आशा भरी निगाहों से देखने लगते है। एक चिकित्सक के रुप में हमें सबसे बड़ी खुशी तब मिलती है जब मरीज मर्ज से मुक्त हो। उन्होंने कहा कि यह अवार्ड हॉस्पिटल के कर्मचारियों की मेहनत का फल है। हमें सफलता तभी हासिल होती है जब हम टीम वर्क करें। डॉक्टर कौशिक का स्वागत पापुलर नर्सिंग कॉलेज के डीन एवं शिक्षकों द्वारा बुके देकर किया गया।