रुट-डायवर्जन अलर्ट: वाराणसी-प्रयागराज जाने के लिए चुनें यह मार्ग, इन मार्गों से गये तो जाम में फंसना तय, जारी हुई एडवाइजरी

रुट-डायवर्जन अलर्ट: वाराणसी-प्रयागराज जाने के लिए चुनें यह मार्ग, इन मार्गों से गये तो जाम में फंसना तय, जारी हुई एडवाइजरी

वाराणसी,भदैनी मिरर। यदि आप वाराणसी से प्रयागराज अथवा प्रयागराज से वाराणसी आ रहे है तो रविवार 10 अक्टूबर को रोहनियां-मोहनसराय मार्ग का कदापि प्रयोग न करें। यदि आप इस मार्ग का प्रयोग करते है तो जाम में फंसना तय मानिए। जनमानस को कोई तकलीफ न हो इसके लिए पहले ही ग्रामीण पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर दी है।

UP_Election : रोहनियां जनसभा स्थल का पूर्व सांसद राजेश मिश्रा ने किया निरीक्षण, कहा 10 अक्टूबर को देवी रुप में प्रियंका गांधी भरेंगी हुंकार  वाराणसी ग्रामीण पुलिस के मुताबिक कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की विशाल जनसभा रैली रोहनिया के जगतपुर इंटर कालेज में होना है। जिसमें पहले से ही भारी संख्या में कई जनपदों ने नेताओं, कार्यकर्ताओं संग समर्थक पहुंचेंगे, इसके अलावा संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा होने की वजह से परीक्षार्थियों का दबाब भी रहेगा। हालांकि यातायात सुगम रहे इसके लिए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है, बाबजूद इसके इस मार्ग पर भारी भीड़ होने की सम्भावना को देखते हुए रोहनिया-मोहनसराय मार्ग पर आम वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाई गई है। केवल विशेष वाहनों को आने जाने की अनुमति होगी। इस दौरान रोहनिया से मोहन सराय रास्ते पर जाने से बचें ताकि उन्हें परेशानी का सामना न करना पड़े। सुलभ यातायात के लिए आप इस वैकल्पिक मार्ग को चयन कर सकते है।

वाराणसी से प्रयागराज हेतु – चाँदपुर चौराहे से लोहता, जंसा होते हुए राजातालाब हाइवे ।

प्रयागराज से वाराणसी हेतु – राजातालाब, जंसा, लोहता से होते हुए चाँदपुर चौराहा ।