आजादी अमृत महोत्सव: देश के अमर शहीदों को किया याद, SP देहात ने परिजनों का किया सम्मान

आजादी अमृत महोत्सव: देश के अमर शहीदों को किया याद, SP देहात ने परिजनों का किया सम्मान

वाराणसी, भदैनी मिरर। देश में मनाए जा रहे आजादी का अमृत महोत्सव के तहत तहसील क्षेत्र के करखियाव गांव के प्राथमिक विद्यालय में बने स्वतंत्रता सेनानीयो की स्मारक पर उपजिलाधिकारी प्रशिक्षु बीडीओ आकाश कुमार ने माल्यार्पण कर नमन किया। इस दौरान बीडीयो ने बताया कि संस्कृति विभाग के आदेश के क्रम में मनाए जा रहे आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष में आज इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिसमें उन अमर शहीदों को याद किया गया जो देश की आजादी के लिए खुद को शहीद कर दिया। भारत मां के शहीद उन लालो को पूरा भारत सलाम करता है जिन्होंने मां के लिए अपने प्राणों का बलिदान दे दिया। इसी क्रम में यह महोत्सव पूरे भारत में मनाया जा रहा बीडीयो ने कार्यक्रम मे वर्तमान प्रधान की उपस्थिति न होने को लेकर भी नाराज़गी जाहिर किया।


इस अवसर पर सहायक खण्ड विकास अधिकारी जयप्रकाश भारती, पूर्व प्रधान विक्रमादित्य सिंह,गोविंद गिरी, राजेश टीका, महेंद्र यादव, दान बहादुर सिंह, शैल कुमारी समेत स्वतंत्रता सेनानियों का परिवार तथा विद्यालय के अध्यापक उपस्थित थे।


वहीं आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम अंतर्गत पर देश की रक्षा में अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों के सम्मान में पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण द्वारा थाना चोलापुर स्थित शहीद स्मारक पर माल्यार्पण किया गया। शहीदों के सम्मान में गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी दी गई तथा राष्ट्रधुन बजाई गई। इसके साथ ही शहीदों के परिजनों का माल्यार्पण करने के साथ अंगवस्त्र देकर उनका सम्मान किया गया। इस अवसर पर छात्र, छात्राओं एवम क्षेत्रीय कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया।