चुनाव जीतने के लिए BJP ने वापस लिया 3 कृषि कानून, बोले सपा नेता अरविंद पटेल विजयरथ यात्रा से घबराई है सरकार...
BJP withdrew 3 agriculture laws to win elections. The government is scared of the SP leader Arvind Patel Vijayarath Yatra. चुनाव जीतने के लिए BJP ने वापस लिया 3 कृषि कानून, बोले सपा नेता अरविंद पटेल विजयरथ यात्रा से घबराई है सरकार।
देवरिया,भदैनी मिरर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 3 कृषि कानून वापस लिए जाने के बाद विपक्ष पूरी तरह से हमलावर है। समाजवादी पार्टी के मुखिया से लेकर नेता और कार्यकर्ता इसे किसानों की जीत बता रहे है। देवरिया के समाजवादी पार्टी से जुड़े वरिष्ठ नेता अरविंद कुमार पटेल जमकर बरसे। कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने फैसला वापस लेने में देर कर दी, हम तो यह कहेंगे कि सरकार यूपी, पंजाब और उत्तराखंड चुनाव में अपनी हार को देखते हुए फैसला वापस किया।
अरविंद पटेल ने कहा कि यदि कानून सही था तो उसे वापस क्यों लिया है, यदि लिया गया तो आंदोलन के दौरान 600 से ऊपर मृत किसानों के परिवार की सुधि कौन लेगा? उन्होंने कहा कि याद रखें यह काला क़ानून लागू करने से लेकर वापस लिए जाने के लिए संघर्षरत किसानों की जीत है। यह सरकार समाजवादी पार्टी के विजयरथ में हो रही भीड़ को देखकर डर गई है। यदि अखिलेश यादव का विजयरथ पश्चिम उत्तर प्रदेश में जाएगा तब बीजेपी को समझ आ जायेगा की उन्होंने किसानों के हित में फैसला लिया है या चुनाव जीतने के लिए लिया है।